Categories: हरियाणा

‘भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों का मजाक दिया’..सैलजा का आरोप-सरसों के तेल को लेकर गुमराह कर रही सरकार, अधिकारी बोले-दो लीटर सौ रुपए में, मंत्री ने कहा…!!

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों का मजाक बनाकर रख दिया है, जबरन आय बढ़ाकर खुद ही बीपीएल कार्ड काट दिए जाते है या इस कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं में या तो कटौती कर दी जाती है या उनके रेट बढ़ा दिए जाते है। बीपीएल कार्ड पर मिलने वाले सरसों के तेल के दाम को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है।

India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों का मजाक बनाकर रख दिया है, जबरन आय बढ़ाकर खुद ही बीपीएल कार्ड काट दिए जाते है या इस कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं में या तो कटौती कर दी जाती है या उनके रेट बढ़ा दिए जाते है। बीपीएल कार्ड पर मिलने वाले सरसों के तेल के दाम को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है।

…यानि 30 रुपये में एक लीटर तेल लेने वाले को एक लीटर तेल छोड़ना ही होगा

अधिकारी सभी जिला खाघ एवं आपूर्ति नियंत्रकों को पत्र लिखकर निर्देश देते है कि इस कार्ड पर अब दो लीटर सरसों तेल के दाम सौ रुपये ही वसूली जाएंगे जबकि खाघ एवं आपूर्ति मंत्री कहते है कि अगर एक लीटर सरसों के तेल लोगे तो 30 रुपये दो लीटर के सौ रुपये ही लिये जाएंगे यानि 30 रुपये में एक लीटर तेल लेने वाले को एक लीटर तेल छोड़ना ही होगा। ऐसा कर सरकार गरीब परिवारों के साथ मजाक कर रही है। जिसे कांग्रेस कदापि सहन नहीं करेगी।

चुनाव खत्म होने के बाद बीपीएल कार्ड धारकों पर चाबुक शुरू

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि जब चुनाव आते है तो प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या एक दम बढ़ जाती है तब हरियाणा की 70 प्रतिशत आबादी गरीब बन जाती है और चुनाव खत्म होने के बाद बीपीएल कार्ड धारकों पर चाबुक शुरू हो जाती है। फिर आय अधिक बताकर कार्ड काटने शुरू किए जाते है और काटा-छांटी में वे लोग भी चपेट में आ जाते है जो वाकई गरीब है और उन्हें वे बीपीएल परिवार को मिलने वाली सुविधा के हकदार है। 

सरकार गरीबों के साथ मजाक करने में लगी हुई है…

इतना ही नहीं कभी-कभी राशन कार्ड पर मिलने वाली वस्तुओं में कटौती कर दी जाती है। इस कार्ड पर मिलने वाले सरसों तेल को लेकर सरकार गरीबों के साथ मजाक करने में लगी हुई है।  हरियाणा सरकार ने एक बार फिर गरीब विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। हाल ही में जारी एक आधिकारिक पत्र (पृष्ठांक एफएसओ-1-119बी/2025/9836 दिनांक 01.07.2025) से यह स्पष्ट हुआ है कि राज्य सरकार ने पी.डी.एस. के माध्यम से वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड सरसों के तेल की कीमत 100 रुपये प्रति दो लीटर निर्धारित कर दी है।

लाभार्थी को 02 लीटर सरसों का तेल 100 रुपये में मिलेगा

संयुक्त निदेशक पीडीएस ने सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्देश जारी किए गए है। इस निर्णय से यह सिद्ध होता है कि सरकार ने पहले किए गए वायदों के विपरीत जाकर गरीब जनता की थाली से सरसों का तेल भी छीन लिया है। पहले यह तेल निशुल्क या बहुत कम दरों पर उपलब्ध कराया जाता था, जिससे लाखों बीपीएल परिवारों को राहत मिलती थी। अब सरकार की नई नीति के अनुसार, जुलाई 2025 से प्रत्येक लाभार्थी को 02 लीटर सरसों का तेल 100 रुपये में मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भारी बोझ है।

महीने में केवल एक लीटर तेल लेना चाहता है, तो उसे 30 रुपए ही चुकाने होंगे

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उधर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट किया है कि सरकार अपने फैसले पर कायम है। अगर कोई बीपीएल परिवार महीने में केवल एक लीटर तेल लेना चाहता है, तो उसे 30 रुपए ही चुकाने होंगे, लेकिन दो लीटर लेने पर 100 रुपए देना अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि सरकार ने तेल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, बल्कि खपत को सीमित करने पर आंशिक राहत दी है। 

यह निर्णय अमानवीय

कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस यह स्पष्ट करना चाहती है कि यह निर्णय अमानवीय है और इससे करोड़ों जरूरतमंद परिवारों की रसोई पर सीधा असर पड़ेगा। सरसों का तेल दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं में से एक है और इसकी कीमत में यह बढ़ोतरी सीधे गरीब की थाली पर हमला है। कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले का सशक्त विरोध करेगी और विधानसभा से लेकर सड़क तक गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी। सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए और पूर्ववत लाभ की व्यवस्था बहाल करनी चाहिए।

टोहाना रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों का ठहराव महत्वपूर्ण उपलब्धियां: कुमारी सैलजा

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि टोहाना क्षेत्र की जनता की रेल संबंधी मांगे उनके द्वारा संसद और मंत्रालयों के समक्ष रखी गई उसके सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे हैं। हाल ही में दो अहम घोषणाएं की गई है जिसमें ट्रेन संख्या 64563/64564 (रायपुर हरियाणा – अम्ब अदौरा) का टोहाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया गया है।  रेलवे प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि दिनांक 19 जुलाई से उक्त ट्रेन का ठहराव टोहाना स्टेशन पर स्वीकृत कर दिया गया है। यह ठहराव टोहाना सहित आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।  

Recent Posts

जहां सुकून, नजदीकी और एहसास मिलें साथ, ये है कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

Destinations Made for Pure Unfiltered Desire: दुनिया में बहुत सारी टूरिस्ट जगहें हैं, लेकिन कुछ…

Last Updated: January 13, 2026 15:23:45 IST

Sarkari Naukri 2026: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, इन विभागों में निकलेगी बंपर वैकेंसी, जानें तमाम डिटेल

Sarkari Naukri 2026: बिहार कैबिनेट बैठक में विकास से जुड़े 43 प्रस्तावों को मंजूरी मिली.…

Last Updated: January 13, 2026 15:11:11 IST

यश की फिल्म ‘Toxic’ के टीजर पर छिड़ा विवाद, महिला आयोग ने उठाया कड़ा कदम

कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) के टीजर को लेकर विवाद बढ़…

Last Updated: January 13, 2026 14:56:31 IST

Join Merchant Navy: मर्चेंट नेवी युवाओं को क्यों करती है आकर्षित, कैसे शुरू करें इसमें करियर, पढ़िए पूरी कहानी

Join Merchant Navy: मर्चेंट नेवी कई युवाओं के लिए सिर्फ़ करियर नहीं, बल्कि रोमांच और…

Last Updated: January 13, 2026 14:38:18 IST

3 दिनों में 100 करोड़ पार, ‘The Raja Saab’ के तूफान में उड़े बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड!

The Raja Saab Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'रेबेल स्टार' प्रभास (Prabhas) का खौफ…

Last Updated: January 13, 2026 03:01:16 IST