Categories: हरियाणा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मदनलाल ढींगरा की शहादत को किया नमन, सरकार पर साधा निशाना, बोले -हरियाणा में कानून-व्यवस्था चौपट, सरकार अपराधियों के सामने बेबस

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज करनाल में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उनकी देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान से देश की भावी पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मदनलाल ढींगरा जैसे क्रांतिकारी वीरों की बदौलत ही देश को आज़ादी मिली है। देश को आसानी से आज़ादी नहीं मिली थी, बल्कि हमारे देशवासियों ने इसके लिए अनगिनत कुर्बानियाँ दीं और अपनी जवानी अंग्रेजों की काल कोठरी में बिताई।

प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज करनाल में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उनकी देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान से देश की भावी पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मदनलाल ढींगरा जैसे क्रांतिकारी वीरों की बदौलत ही देश को आज़ादी मिली है।

देश को आसानी से आज़ादी नहीं मिली थी, बल्कि हमारे देशवासियों ने इसके लिए अनगिनत कुर्बानियाँ दीं और अपनी जवानी अंग्रेजों की काल कोठरी में बिताई। उन्होंने कहा कि आज़ादी की अलख जगाने वाले क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा ने मात्र 25 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली आज़ादी को बरकरार रखने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।

कानून-व्यवस्था पर सांसद का तीखा प्रहार

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अपराधियों ने ही कानून-व्यवस्था को मिट्टी में मिला दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के सामने सरकार मजबूर दिखाई देती है। हरियाणा को मजबूर सरकार नहीं, बल्कि मजबूत सरकार की आवश्यकता है। वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से ऐसा प्रतीत होता है मानो उसने अपराधियों के सामने समर्पण कर दिया हो। हुड्डा ने कहा कि पुलिस थानों में पीड़ितों को मदद मिलने के बजाय दुत्कार कर भगाने की खबरें आम हैं। अपराधी बेखौफ हैं और सरकार बेबस। प्रदेश अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है और सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है।

2005 की तुलना और कांग्रेस सरकार का दावा

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2005 में जब कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की कमान संभाली थी, तो केवल 2 महीने के भीतर चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया था। आज जनता को फिर वैसी ही सख्त सरकार की आवश्यकता है।

हरियाणा में बढ़ते गैंग और संगठित अपराध

सांसद ने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है और यह सरकार पूर्णतः विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी मुख्यमंत्री को गंभीरता से नहीं ले रहे क्योंकि असली नियंत्रण कहीं और है।

उन्होंने खुलासा किया कि इसी साल फरवरी में 7 राज्यों के डीजीपी की बैठक में हरियाणा एसटीएफ ने जानकारी दी थी कि राज्य में 80 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं। इनमें से कई गिरोहों के विदेशी संपर्क भी पाए गए हैं।

सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त

ये गिरोह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों का कारोबार, अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, जेलों से अपराध संचालन और ऑनलाइन अपराध जैसी खतरनाक गतिविधियों को बेरोकटोक अंजाम दे रहे हैं। कई गिरोह जेलों से ही गैंग चला रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि इन्हें सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह न केवल प्रदेश की ध्वस्त कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि आंतरिक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।

कार्यक्रम में मौजूद नेता

इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पूर्व विधायक भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर, करनाल शहरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पराग गाबा, मनोज वाधवा, सुरेन्द्र नरवाल सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Recent Posts

Border 2 Trailer Review: सनी देओल की दहाड़ से हिला पाकिस्तान! ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में तीनों सेनाओं का दिखा शौर्य

Border 2: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर आखिरकार 15 जनवरी को…

Last Updated: January 16, 2026 17:05:09 IST

गौ माता की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई नई पीआईएल, धारा 377 हटने पर उठाए सवाल

सूरत (गुजरात) [भारत], जनवरी 16: हिंदूवादी संगठन श्री बजरंग सेना ने गौ-सम्बंधित अत्याचारों पर सख्त…

Last Updated: January 16, 2026 16:50:00 IST

72 गेंदों में 300 रन, जब भारतीय खिलाड़ी ने टी20 में ठोका तिहरा शतक, आज भी कायम है रिकॉर्ड

नई दिल्ली के रोशनआरा क्लब ग्राउंड में खेले गए दिल्ली लोकल टी20 टूर्नामेंट के एक…

Last Updated: January 16, 2026 16:36:50 IST

Viral Video: एआई से बनी नकली बॉयफ्रेंड की फोटो देख उड़े मां के होश, इसके बाद जो हुआ…!, पढ़ें पूरी खबर

Viral Video: लखनऊ की एक युवती ने अपनी मां को AI बॉयफ्रेंड के साथ अपनी…

Last Updated: January 16, 2026 16:36:34 IST