हरियाणा के सोहना के अभयपुर गांव निवासी जवान प्रीतम सिंह (34) लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। प्रीतम सिंह 14 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। आज उनका पार्थिव शरीर को सैन्य टुकड़ी द्वारा उनके पैतृक गांव अभयपुर में लाया गया, जहां में वंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोषों के बीच उनको गांव की शमशान भूमि तक ले जाया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 12 वर्षीय पुत्र प्रतीक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
India News (इंडिया न्यूज), Martyr Pritam Singh : हरियाणा के सोहना के अभयपुर गांव निवासी जवान प्रीतम सिंह (34) लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। प्रीतम सिंह 14 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। आज उनका पार्थिव शरीर को सैन्य टुकड़ी द्वारा उनके पैतृक गांव अभयपुर में लाया गया, जहां में वंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोषों के बीच उनको गांव की शमशान भूमि तक ले जाया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 12 वर्षीय पुत्र प्रतीक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
बताया जा रहा है प्रीतम लेह में ड्यूटीापर तैनात थे, की ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन कम होने की वजह से प्रीतम सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, उनको तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि हवलदार शहीद प्रीतम सिंह फिलहाल लेह की 5014 एएससी बटालियन में तैनात थे। इनके पिता, चाचा व ताऊ भी भारतीय सेना में रहकर देश के लिए समर्पित रह चुके है। प्रीतम अपने पीछे पत्नी, 12 वर्षीय बेटे प्रतीक व 9 वर्षीय बेटी पंछी छोड़ गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद प्रीतम सिंह के नाम से किए जाने की मांग उठाई है।
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…