Categories: हरियाणा

जमीनी विवाद में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने मामले में और तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल में हुई थी बदमाशों की दोस्ती

रिसपुर गांव के खेतों में जमीनी विवाद में 16 जून को किसान व पुलिस पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल फरार चल रहे और तीन आरोपियों को मंगलवार देर सायं सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर रसालापुर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत के झझार गांव निवासी आसिफ, रिजवान व शाबिर के रूप में हुई है।

India News (इंडिया न्यूज), Three More Accused Arrested In Firing Case : रिसपुर गांव के खेतों में जमीनी विवाद में 16 जून को किसान व पुलिस पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल फरार चल रहे और तीन आरोपियों को मंगलवार देर सायं सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर रसालापुर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत के झझार गांव निवासी आसिफ, रिजवान व शाबिर के रूप में हुई है।

1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों के अतिरिक्त फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद करने व फरार आरोपियों के ठिकानों को पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों यूपी के शामली जिला के तितरवाडा गांव निवासी जुनैद व मोहम्मदपुर राई निवासी उवेश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 4 देसी पिस्तौल, 12 जिंदा रौंद, एक बाइक व एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह व आरोपी जुनैद व उवेश को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी झझार गांव निवासी आसिफ, रिजवान, शाबिर व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी।

दोनों बदमाशों की जेल में हुई दोस्ती

पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपी जुनैव व उवेश की पानीपत जेल में दोस्ती हुई थी। दोनों आरोपी करीब 6 माह पहले जेल से बेल पर बाहर आए थे। जुनैद की यूपी के शामली जिले के मवी गांव निवीसा दीपक के साथ दोस्ती है। दीपक ने जुनैद से बात की कि गांव रिसपुर में जमीन पर अवैध कब्जा करना है, जिसके लिए वह उसको अच्छी रकम देगा।

16 जून 2025 को आरोपी दीपक के कहे अनुसार हथियारों से लैस होकर आरोपी जुनैद व उवेश अपने साथ 20/25 लड़कों को लेकर गांव रिसपुर में आए और नरेन्द्र की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए उसकी लाठी डंडे से पिटाई की व पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर मौका से हथियारों के साथ फरार हो गए थे। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपियों ने जानलेवा हमला, मारपीट व जांन से मारने की धमकी देने की 6 वारदातों को अंजाम दिया।

यह है मामला

थाना सनौली में रिसालू निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी रिसपुर गांव में 11 एकड़ जमीन है। वर्ष 2011 से जमीन पर उनका कब्जा है। खेत में पनीरी लगा रखी थी। 16 जून को वह खेत में काम कर रहे थे। तभी यूपी के मोई गांव के रमेश, रामरत्न, गुरदीप, दीपक, राजेश, अमित अपने साथ 20-25 अन्य युवकों को लेकर खेत में आए। सभी हथियारों व लाठी डंडों से लैस होकर ट्रैक्टर, स्कार्पियों व बाइकों पर सवार होकर आए और उनके खेत की जुताई करने लगे। उनके विरोध करने पर मारपीट की।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उन पर व पुलिस पर फायारिंग कर दी और जांन से मारने की धमकी देकर हथियारों को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना सनौली में बीएनएस की धारा 190,191(3), 115(2), 329(3), 109(1), 351(3) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Recent Posts

Vijay Hazare Trophy Semifinal: कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंची ये टीम, अमन ने ठोकी सेंचुरी, नायर-पड्डिकल का दिल टूटा

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक की टीम को 6 विकेट से हार…

Last Updated: January 15, 2026 21:46:40 IST

संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने से भिड़े दो समुदाय, भड़की हिंसा, 24 घंटे इंटरनेट बंद, धारा 163 लागू

Sundargarh Violence News: ओडिशा के सुंदरगढ़ शहर में एक घर में संदिग्ध दूषित खाना मिलने…

Last Updated: January 15, 2026 21:41:01 IST

BMC Election 2026: मुकेश अंबानी नहीं डाल पाए वोट, वोटिंग बूथ का गेट बंद होने पर लौट गए सिक्योरिटी गार्ड

Maharashtra BMC Election 2026: महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के लिए वोटिंग खत्म हो गई…

Last Updated: January 15, 2026 19:55:19 IST

BMC Elections 2026: मुकेश अंबानी समय पर नहीं डाल पाएं वोट, गेट हुआ बंद

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में चल रहे म्युनिसिपल चुनावों से इस वक्त की सबसे बड़ी…

Last Updated: January 15, 2026 20:51:31 IST

Hero Splendor+ vs TVS Radeon: माइलेज, कीमत और फीचर्स, डेली यूज के लिए कौन सी बेस्ट

Hero Splendor+ vs TVS Radeon: डेली यूज के लिए रफ एन टफ बाइक खरीदना चाहते…

Last Updated: January 15, 2026 19:39:07 IST

तमीम इकबाल को बताया था ‘भारत का एजेंट’, अब BCB ने कर दी छुट्टी, नजमुल इस्लाम हुए बर्खास्त

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खिलाड़ियों के कड़े विरोध के बाद नजमुल इस्लाम को फाइनेंस…

Last Updated: January 15, 2026 19:30:42 IST