Categories: हरियाणा

जमीनी विवाद में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने मामले में और तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल में हुई थी बदमाशों की दोस्ती

India News (इंडिया न्यूज), Three More Accused Arrested In Firing Case : रिसपुर गांव के खेतों में जमीनी विवाद में 16 जून को किसान व पुलिस पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल फरार चल रहे और तीन आरोपियों को मंगलवार देर सायं सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर रसालापुर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत के झझार गांव निवासी आसिफ, रिजवान व शाबिर के रूप में हुई है।

1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों के अतिरिक्त फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद करने व फरार आरोपियों के ठिकानों को पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों यूपी के शामली जिला के तितरवाडा गांव निवासी जुनैद व मोहम्मदपुर राई निवासी उवेश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 4 देसी पिस्तौल, 12 जिंदा रौंद, एक बाइक व एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह व आरोपी जुनैद व उवेश को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी झझार गांव निवासी आसिफ, रिजवान, शाबिर व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी।

दोनों बदमाशों की जेल में हुई दोस्ती

पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपी जुनैव व उवेश की पानीपत जेल में दोस्ती हुई थी। दोनों आरोपी करीब 6 माह पहले जेल से बेल पर बाहर आए थे। जुनैद की यूपी के शामली जिले के मवी गांव निवीसा दीपक के साथ दोस्ती है। दीपक ने जुनैद से बात की कि गांव रिसपुर में जमीन पर अवैध कब्जा करना है, जिसके लिए वह उसको अच्छी रकम देगा।

16 जून 2025 को आरोपी दीपक के कहे अनुसार हथियारों से लैस होकर आरोपी जुनैद व उवेश अपने साथ 20/25 लड़कों को लेकर गांव रिसपुर में आए और नरेन्द्र की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए उसकी लाठी डंडे से पिटाई की व पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर मौका से हथियारों के साथ फरार हो गए थे। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपियों ने जानलेवा हमला, मारपीट व जांन से मारने की धमकी देने की 6 वारदातों को अंजाम दिया।

यह है मामला

थाना सनौली में रिसालू निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी रिसपुर गांव में 11 एकड़ जमीन है। वर्ष 2011 से जमीन पर उनका कब्जा है। खेत में पनीरी लगा रखी थी। 16 जून को वह खेत में काम कर रहे थे। तभी यूपी के मोई गांव के रमेश, रामरत्न, गुरदीप, दीपक, राजेश, अमित अपने साथ 20-25 अन्य युवकों को लेकर खेत में आए। सभी हथियारों व लाठी डंडों से लैस होकर ट्रैक्टर, स्कार्पियों व बाइकों पर सवार होकर आए और उनके खेत की जुताई करने लगे। उनके विरोध करने पर मारपीट की।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उन पर व पुलिस पर फायारिंग कर दी और जांन से मारने की धमकी देकर हथियारों को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना सनौली में बीएनएस की धारा 190,191(3), 115(2), 329(3), 109(1), 351(3) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Recent Posts

Vijay Hazare Trophy: गुजरात के खिलाफ चला ‘किंग कोहली’ का बल्ला, हिटमैन रोहित शर्मा का नहीं खुला खाता

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली ने अपने दूसरे मैच में शानदार…

Last Updated: December 26, 2025 23:58:33 IST

New Year 2026: सनातन तरीके से यूं मनाएं नया साल, भारतीय संदर्भ में क्या है ग्रेगोरियन नव वर्ष का अर्थ

कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. बहुत से लोगों का मानना है…

Last Updated: December 26, 2025 23:57:06 IST

Realme Pad 3 5G : 12,200mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ देगा लंबा बैकअप

Realme Pad 3 के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. इसमें 11.6-इंच 2.8K डिस्प्ले, 8MP फ्रंट-रियर…

Last Updated: December 26, 2025 23:49:32 IST

मेरा डिनर पानी पूरी होता था और डेजर्ट में पेस्ट्री’ – फातिमा सना शेख ने बताई अपनी बदली हुई डाइट जर्नी

Fatima Sana Shaikh Diet: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में अपनी सेहत,…

Last Updated: December 26, 2025 23:48:13 IST

‘मैं तैयार नहीं था… बदल गई जिंदगी….’ Vicky Kaushal ने बताया कैसा होता है पहली बार पिता बनने का अनुभाव!

Vicky Kaushal Talks About Fatherhood: हाल ही में पॉपुलर बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना…

Last Updated: December 26, 2025 23:50:01 IST