बिहार सरकार के कैबिनेट सचिवालय विभाग ने नीतीश कुमार की कुल संपत्ति का खुलासा किया है, जो लगभग ₹1.65 करोड़ है, जो पिछले साल की उनकी संपत्ति ₹1.64 करोड़ से थोड़ी ही ज्यादा है.
nitish kumar
हाल ही में बिहार सरकार के कैबिनेट सचिवालय विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार के मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया. इस विवरण में बिहार के कैबिनेट मंत्रियों के पास नकद राशि, बैंक खातों में जमा धन, सोने चांदी के आभूषण, शेयर निवेश, हथियार और अचल संपत्तियों की जानकारी शामिल है.
इस ब्योरे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है, जो लगभग ₹1.65 करोड़ है, जो पिछले साल की उनकी संपत्ति ₹1.64 करोड़ से थोड़ी ही ज्यादा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चल संपत्ति लगभग ₹17.66 लाख है, जिसमें ₹20,552 नकद, बैंक खातों में ₹57,800, ₹11.32 लाख की एक कार और 10 गायों और 13 बछड़ों जैसे पशुधन शामिल हैं. वहीं उनकी अचल संपत्ति, जिसकी कीमत ₹1.48 करोड़ है, में नई दिल्ली के द्वारका में एक कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में एक आवासीय फ्लैट शामिल है. उन पर कोई बड़ी देनदारी नहीं है. लंबे राजनीतिक करियर के बावजूद वे अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं. उनकी साधारण आर्थिक स्थिति उनके सार्वजनिक जीवन की पारदर्शिता को भी दर्शाती है.
बिहार सरकार की अनिवार्य साल के आखिर की घोषणाओं के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई कैबिनेट मंत्री संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री से आगे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास ₹1.35 लाख नकद (पत्नी के पास ₹35,000), ₹4 लाख की राइफल और ₹4.91 करोड़ की गैर-कृषि भूमि जैसी अचल संपत्ति है. चौधरी के पास 2023 मॉडल की बोलेरो नियो गाड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है. उनके पास लगभग 200 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य करीब 20 लाख रुपये है. इसके अलावा सम्राट चौधरी की पत्नी के नाम पर पटना के गोला रोड में 29 लाख रुपये का फ्लैट दर्ज है.
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास ₹48.46 लाख की अचल संपत्ति और ₹77,181 की कीमत का एक रिवॉल्वर है. साथ ही उन्होंने शिवा बायोजेनेटिक और पावर ग्रिड जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है. विजय कुमार सिन्हा के पास लगभग 10 लाख रुपये का सोना भी है.
इसके अलावा बिहार सचिवालय ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य मंत्री लेसी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी की संपत्ति का भी खुलासा किया है, जिसका विवरण बिहार सरकार की वेबसाइट पर मिल जायेगा.
Train-Flight Delay: कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात प्रभावित होना शुरू हो गया…
Karachi mall fire: कराची के भीषण आग में अब तक 61 शवों को बरामद किया…
Karachi mall fire: कराची के भीषण आग में अब तक 61 शवों को बरामद किया…
EPFO 3.0 Update: एम्प्लॉइज़ प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइज़ेशन (EPFO) प्रोविडेंट फंड सिस्टम में बड़े सुधारों की…
IIT Placement: हर साल जेईई पास करने वाले छात्रों के सामने सही आईआईटी चुनने की…
healthy Lifestyle: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है. हमारे सोने के पैटर्न में काफी बदलाव आता…