Rajasthan News
Rajasthan News: गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात 26 एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस का ट्रांसफर कर दिया है. ऑर्डर के मुताबिक विनोद कुमार सिपा को एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, दौसा, चक्रवर्ती सिंह राठौर को बीकानेर सिटी, शोराज मल मीणा को महिला क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल, झालावाड़ और राजेश कुमार शर्मा को महिला क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल, ईस्ट, पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर में पदस्थापित किया गया है.
रणवीर सिंह मीणा को शाहपुरा (जयपुर रूरल), सौरभ तिवारी को लीव रिज़र्व, बीकानेर रेंज और दिनेश कुमार अग्रवाल को लीव रिज़र्व रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड, जयपुर में अपॉइंट किया गया है. नरेंद्र चौधरी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर में अपॉइंट किया गया है. राजेश कुमार मील को केकड़ी (अजमेर), जया सिंह को खैरथल-तिजारा और दुर्गाराम चौधरी को क्राइम एंड विजिलेंस, जोधपुर रेंज में पदस्थापित किया गया है.
शालिनी राज को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, ट्रैफिक, पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर में पदस्थापित किया गया है. सुरेश कुमार खिंची को नीमराना (कोटपुतली-बहरोड़) और संजय कुमार शर्मा को लीव रिज़र्व, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी, जयपुर में नियुक्त किया गया है. मुकेश कुमार सांखला को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, प्रोटोकॉल, पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर, जिनेंद्र कुमार जैन को डिस्कॉम अजमेर और संजीव कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, पुलिस काउंसलिंग एंड असिस्टेंस सेंटर, पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर नियुक्त किया गया है.
देवेंद्र कुमार शर्मा को कमांडेंट, 7th बटालियन, RAC, भरतपुर, प्रभुलाल धानिया को विमेन क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल, बाड़मेर, भंवरलाल को रैपिड इन्वेस्टिगेशन सेल, श्रीगंगानगर, कैलाश सिंह सांदू को कमांडेंट, PMDS, बीकानेर, गोपाल सिंह भाटी को कमांडेंट, RPTC, जोधपुर और स्वाति शर्मा को ATS, उदयपुर नियुक्त किया गया है. ज्ञान चंद को क्राइम एंड विजिलेंस, भरतपुर रेंज और राजवीर सिंह चंपावत को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल, पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर नियुक्त किया गया है.
होम डिपार्टमेंट ने 15 नवंबर को जारी कुछ ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल कर दिए है. कैंसिल किए गए ऑर्डर में संदीप सारस्वत (ACB से ADCP ऑर्गनाइज्ड क्राइम, जयपुर), कीर्ति सिंह (ASP लीव रिजर्व लॉ एंड ऑर्डर से ASP डिपार्टमेंटल इन्वेस्टिगेशन सेल), किशोर सिंह (ASP सिरोही से विमेन क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल बाड़मेर), विजय कुमार सांखला (ASP क्राइम एंड विजिलेंस अजमेर रेंज से केकड़ी) और डॉ. लालचंद कयाल (ASP लीव रिजर्व विजिलेंस, जयपुर से खैरथल-तिजारा) शामिल है.
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…
5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…
Neem Karoli Baba: हनुमान जी का अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज…