Draft Voter List 2026: उत्तर प्रदेश में 2026 के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट एक स्पेशल गहन रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत जारी कर दी गई है. राज्य चुनाव आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद मंगलवार को ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश की.
Draft Voter List 2026
SIR प्रक्रिया में कितने वोटर्स के नाम हटाए गए?
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पूरे राज्य में 2026 के लिए SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से लगभग 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम हटा दिए गए हैं. नाम हटाने के कारणों में मृत्यु, राज्य से बाहर जाना, कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन, लंबे समय तक गैरमौजूदगी, या जरूरी फॉर्म जमा न करना शामिल है. उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया 4 नवंबर, 2025 को शुरू हुई और 26 दिसंबर, 2025 तक चली. इस दौरान डेडलाइन कई बार बढ़ाई गई. पूरी प्रक्रिया में राज्य के लगभग 15.44 करोड़ वोटर्स का गहन वेरिफिकेशन किया गया. जिन वोटर्स के नाम चुनाव आयोग ने हटा दिए हैं, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस मिलने के बाद, वे 6 फरवरी, 2026 तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि जिन वोटर्स का पता नहीं चल पाया या जो लापता पाए गए और जिनके नाम ड्राफ्ट लिस्ट से हटा दिए गए हैं, उन्हें अपने नाम दोबारा जुड़वाने के लिए 2003 की SIR लिस्ट में शामिल होने का सबूत या चुनाव आयोग द्वारा तय कोई अन्य वैध दस्तावेज जमा करना होगा.
वोटर्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं:
चुनावी डिटेल्स का इस्तेमाल करके सर्च करने के लिए, अपना राज्य, ज़िला, विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन और नाम डालें और कैप्चा भरें. फिर सर्च बटन पर क्लिक करें.
इसके अलावा, वोटर ECINET मोबाइल ऐप के जरिए भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट देख सकते हैं.
चुनाव आयोग द्वारा नाम जोड़ने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ मान्य माने जाते हैं:
Smartphones and privacy: फोन आपकी सभी बातें सुनता है, जो भी आप बातें करते हैं,…
Virat Kohli World Record: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन…
Amrish Puri Biography: अमरीश पुरी बॉलीवुड के उन चुनिंदा और मशहूर खलनायकों में से एक…
Brain Games and Activities for Kids: ये सच है कि, छोटे बच्चों के लिए कोई…
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर वे नौकरी छोड़ देते हैं,…
Devon Conway-Henry Nicholls Record: डेवन कॉनवे और हेनरी निकोल्स भारत में टीम इंडिया के खिलाफ…