Draft Voter List 2026: SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? घर बैठे ऐसे चेक करें

Draft Voter List 2026: उत्तर प्रदेश में 2026 के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट एक स्पेशल गहन रिवीजन (SIR)  प्रक्रिया के तहत जारी कर दी गई है. राज्य चुनाव आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद मंगलवार को ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश की.

Draft Voter List 2026: उत्तर प्रदेश में 2026 के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट एक स्पेशल गहन रिवीजन (SIR)  प्रक्रिया के तहत जारी कर दी गई है. राज्य चुनाव आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद मंगलवार को ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश की. लिस्ट जारी होने से पूरे राज्य में हलचल मच गई है, क्योंकि बड़ी संख्या में वोटर्स के नाम हटाए जाने की खबरें हैं. अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपका नाम इस ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आपत्ति दर्ज कराने का मौका है. ऐसे में चलिए विस्तार से समझे पूरी प्रक्रिया.

SIR प्रक्रिया में कितने वोटर्स के नाम हटाए गए?

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पूरे राज्य में 2026 के लिए SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से लगभग 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम हटा दिए गए हैं. नाम हटाने के कारणों में मृत्यु, राज्य से बाहर जाना, कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन, लंबे समय तक गैरमौजूदगी, या जरूरी फॉर्म जमा न करना शामिल है. उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया 4 नवंबर, 2025 को शुरू हुई और 26 दिसंबर, 2025 तक चली. इस दौरान डेडलाइन कई बार बढ़ाई गई. पूरी प्रक्रिया में राज्य के लगभग 15.44 करोड़ वोटर्स का गहन वेरिफिकेशन किया गया. जिन वोटर्स के नाम चुनाव आयोग ने हटा दिए हैं, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस मिलने के बाद, वे 6 फरवरी, 2026 तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि जिन वोटर्स का पता नहीं चल पाया या जो लापता पाए गए और जिनके नाम ड्राफ्ट लिस्ट से हटा दिए गए हैं, उन्हें अपने नाम दोबारा जुड़वाने के लिए 2003 की SIR लिस्ट में शामिल होने का सबूत या चुनाव आयोग द्वारा तय कोई अन्य वैध दस्तावेज जमा करना होगा.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

वोटर्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, वोटर सर्विस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट [https://voters.eci.gov.in/](https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं.
  • होमपेज पर, ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) – 2026’ पर क्लिक करें.
  • फिर ‘पिछली SIR में अपना नाम खोजें’ ऑप्शन चुनें.
  • आप दो तरीकों से सर्च कर सकते हैं: चुनावी डिटेल्स के ज़रिए और लास्ट SIR ई-रोल के जरिए.

चुनावी डिटेल्स का इस्तेमाल करके सर्च करने के लिए, अपना राज्य, ज़िला, विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन और नाम डालें और कैप्चा भरें. फिर सर्च बटन पर क्लिक करें.

लास्ट SIR ई-रोल का इस्तेमाल करके सर्च करने के लिए:

  • अपना राज्य चुनें और व्यू पर क्लिक करें.
  • अपना ज़िला और विधानसभा क्षेत्र चुनें.
  • शो पर क्लिक करें.
  • जो लिस्ट खुलेगी, उसमें अपना नाम ढूंढें.

इसके अलावा, वोटर ECINET मोबाइल ऐप के जरिए भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट देख सकते हैं.

नाम शामिल नहीं है तो आपत्ति कैसे दर्ज करें?

  • अगर आपका नाम ड्राफ़्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, तो आप इन तरीकों से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं:
  • फ़ॉर्म-6 भरकर दावा/आपत्ति दर्ज करें.
  • ऑनलाइन आवेदन: voters.eci.gov.in या ECINET ऐप के जरिए.
  • ऑफलाइन आवेदन: अपने इलाके के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से संपर्क करें और फ़ॉर्म जमा करें.

नाम जोड़ने के लिए कौन से दस्तावेज मान्य हैं?

चुनाव आयोग द्वारा नाम जोड़ने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ मान्य माने जाते हैं:

  • केंद्र/राज्य सरकार या PSU द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • किसी भी बोर्ड द्वारा जारी 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र या शैक्षिक दस्तावेज़
  • OBC/SC/ST प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड (केवल पहचान पत्र के रूप में, नागरिकता के प्रमाण के रूप में नहीं)
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज़
  • राज्य या स्थानीय निकाय द्वारा जारी परिवार रजिस्टर
Shristi S

Shristi S has been working in India News as Content Writer since August 2025, She's Working ITV Network Since 1 year first as internship and after completing intership Shristi Joined Inkhabar Haryana of ITV Group on November 2024.

Recent Posts

क्या सच में फोन आपकी बातें सुनता है? ऐड क्यों दिखने लगता है, जानें बस एक सेटिंग्स से कैसे बंद करें

Smartphones and privacy: फोन आपकी सभी बातें सुनता है, जो भी आप बातें करते हैं,…

Last Updated: January 11, 2026 20:21:03 IST

विराट कोहली ने ध्वस्त किया ‘ग्रेट’ सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कुमार संगकारा को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli World Record: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन…

Last Updated: January 11, 2026 20:28:17 IST

Amrish Puri Biography: राज कपूर को क्यों बैठना पड़ा फर्श पर? होटल मैनेजर ने क्यों नहीं लिया बिल; जानें अमरीश पुरी के 15 अनसुने किस्से

Amrish Puri Biography: अमरीश पुरी बॉलीवुड के उन चुनिंदा और मशहूर खलनायकों में से एक…

Last Updated: January 11, 2026 20:18:35 IST

New EPFO Rules: क्या नौकरी छोड़ने के बाद नहीं बढ़ता पीएफ, जानें नए EPFO नियम?

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर वे नौकरी छोड़ देते हैं,…

Last Updated: January 11, 2026 19:23:57 IST

कॉनवे-निकोल्स ने रचा इतिहास… 27 साल बाद भारत के खिलाफ किया ये खास कारनामा, रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज

Devon Conway-Henry Nicholls Record: डेवन कॉनवे और हेनरी निकोल्स भारत में टीम इंडिया के खिलाफ…

Last Updated: January 11, 2026 19:11:34 IST