सितंबर 2025 भारतीय पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार के लिए एक यादगार महीना साबित हुआ. त्योहारी सीजन की मांग और जीएसटी 2.0 सुधारों के कारण कारों की बिक्री ने नए रिकॉर्ड बनाए. इस दौरान मारुति सुजुकी ने पहले स्थान को बनाए रखा, जबकि टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. महिंद्रा ने मजबूत एसयूवी (SUV) डिमांड की वजह से तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं हुंडई चौथे नंबर पर गिर गई, हालांकि उसके SUV सेल्स रिकॉर्ड पर थे.
मारुति सुजुकी: निर्यात में रिकॉर्ड, घरेलू बिक्री में गिरावट
मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में कुल 1,89,665 गाड़ियां बेचीं, जिनमें से 42,204 निर्यात किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा निर्यात रिकॉर्ड है. लेकिन घरेलू बाजार में उसकी बिक्री पिछले साल के 1,44,962 की तुलना में घटकर 1,32,820 रह गई. खासकर एंट्री-लेवल कारें और उपयोगी वाहन (Utility Vehicles) कम बिके.
हालांकि, कॉम्पैक्ट कारें जैसे बलेनो और स्विफ्ट ने दमदार प्रदर्शन किया और कुल 66,882 यूनिट्स बिकीं, जिससे घाटा कुछ हद तक पूरा हुआ. नवरात्रि के पहले सप्ताह में 1.65 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी ने अक्टूबर के लिए अच्छी उम्मीदें जगाईं.
टाटा मोटर्स: सबसे अच्छी मासिक बिक्री, नेक्सन का दमदार प्रदर्शन
टाटा मोटर्स ने सितंबर में 59,667 गाड़ियां बेचीं, जो उसका अब तक का सबसे अच्छा मासिक रिकॉर्ड है. यह पिछले साल के मुकाबले 47% ज्यादा है. इस महीने नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV ने 22,500 से ज्यादा यूनिट्स बेचकर टाटा के लिए नया रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा, टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी दोगुनी होकर 9,191 तक पहुंच गई. हैरियर और सफारी की संयुक्त बिक्री भी अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंची, जिससे टाटा की त्योहारी बिक्री में मजबूती आई.
महिंद्रा: SUV के दम पर तीसरे स्थान पर कब्जा
महिंद्रा ने सितंबर में 56,233 SUVs बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 10% ज्यादा है और यह हुंडई को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया. स्कॉर्पियो-एन, XUV700, और थार जैसी गाड़ियां नवरात्रि के दौरान खूब बिकीं, जिनकी बिक्री में पहले नौ दिनों में 60% की तेजी आई. हालांकि, सितंबर के अंत में कुछ लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण डिलीवरी कम रही, जिससे और ज्यादा बिक्री नहीं हो सकी.
हुंडई: SUV में रिकॉर्ड योगदान के बावजूद चौथे नंबर पर
हुंडई की बिक्री सितंबर में घटकर 51,547 रह गई, जिससे वह चौथे स्थान पर आ गई. हालांकि, उसकी SUVs का हिस्सा इस महीने 72.4% (37,313 यूनिट्स) तक पहुंच गया, जिसमें क्रेटा की बिक्री 18,861 तक पहुंची, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. वीन्यू की बिक्री भी 20 महीने के उच्चतम स्तर 11,484 यूनिट्स पर पहुंची, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था.
पहले बाजार में दूसरे नंबर पर रहने वाली हुंडई अब टाटा और महिंद्रा के तेज़ बढ़ते प्रदर्शन के कारण चौथे स्थान पर है. यह संकेत देता है कि हुंडई को अपने छोटे सेगमेंट में सुधार करने की जरूरत है ताकि वह प्रतिस्पर्धा में टिक सके.
Shikhar Dhawan Networth: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन का 40 साल के हो…
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…