<

Track My phone: अगर गुम गया है मोबाइल तो ऐसे करें उसे ट्रेक, उठाने होंगे ये जरूरी कदम

Track My phone: अगर आपका फोन चोरी हो गया या साइलेंट पर कहीं रख दिया गया है तो आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे. यहां पर कुछ अहम जानकारी दी गई है.

Track My phone: स्मार्टफोन आज के टाइम का सबसे खास टूल है. यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है. फोन में हमारे कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी होते हैं. फ़ोटो, मैसेज और यादों से लेकर क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट और ज़िंदगी के सभी ज़रूरी काम इसी एक गैजेट से होते हैं. आज के मौजूदा टेक्नोलॉजी वाले इस युग में स्मार्ट फोन किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज है. आप इससे घर बैठे कोई भी काम आसानी से निपटा सकते हैं. लेकिन, यह तकलीफ देने वाला तब बन जाता है जब कोई इसे चुरा ले या आप कहीं रखकर भूल गए हों और फोन साइलेंट पर हो. कुछ देर के लिए तो सांसें अटक जाती हैं. लेकिन, ऐसे में आप कुछ उपाय अपना सकते हैं, जो यहां पर बताए गए हैं. 

फोन चोरी होने पर क्या करें?

इन स्टेप्स को जल्दी से उठाने से आप डेटा चोरी, स्कैम और धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं. अगर किस्मत अच्छी रही तो आपका फ़ोन आपको वापस भी मिल सकता है. जैसे ही आपको पता चले कि आपका फ़ोन गुम हो गया है तो Find My के जरिए आप उसे खोज सकते हैं. लेकिन यह ऑप्शन आपके फोन में चालू होना चाहिए. Apple या Google पर Find My से अपना फ़ोन ढूंढने की कोशिश करें. आप कंप्यूटर, टैबलेट या किसी दोस्त के फ़ोन पर ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. Find My का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को रिमोटली लॉक करें और उसे खोया हुआ मार्क करें. इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा. Apple या Google Pay का इस्तेमाल ब्लॉक हो जाएगा और जो भी उसे ढूंढेगा, उसके लिए स्क्रीन पर एक मैसेज छोड़ा जा सकता है. आप यहीं से अपने फ़ोन का डेटा रिमोटली मिटा भी सकते हैं.

सिम ब्लॉक करवाएं

अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें और अपनी सिम को बंद करवा दें. इससे आपकी सिम का गलत यूज नहीं होगा और सिम लॉक हो जाएगी. अपने फ़ोन में सेव किए गए किसी भी कार्ड के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें और Apple या Google Pay को डिसेबल कर दें. चोरी की रिपोर्ट पुलिस में करें और उन्हें अपने फ़ोन का IMEI नंबर दें, जो बॉक्स पर आपके Apple या Google अकाउंट में या उनकी Find My सेवाओं में हो सकता है. अगर आपके पास फ़ोन का इंश्योरेंस है तो अपनी इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही अपने ज़रूरी अकाउंट्स के पासवर्ड बदल लेना चाहिए. सबसे जरूरी अपने अकाउंट से शुरूआत करना चाहिए, ताकि चोर पासवर्ड रीसेट करके आपके दूसरे अकाउंट्स तक एक्सेस न कर सके. अपने अकाउंट्स और सेवाओं से अपना फ़ोन हटा दें, जिससे वह लॉग आउट हो जाएगा और चोर सेव की गई डिटेल्स तक एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

Lock फीचर का करें यूज

गूगल का यह फीचर बड़ा काम का है. इसकी मदद से आप दूर बैठे ही अपने फोन को लॉक कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो स्क्रीन पर कोई मैसेज भी लिख सकते हैं और साथ में अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी दिखा सकते हैं. ऐसे में अगर फोन किसी ईमानदार इंसान को मिलता है तो वह आपको कॉल करके मोबाइल वापस करने में मदद कर सकता है. अगर फोन खोने के समय Silent या Vibration Mode में था, तब भी कोई दिक्कत नहीं है. इसमें आपको एक Play Sound वाला ऑप्शन मिलता है. जैसे ही आप इसे सेलेक्ट करते हैं, आपका फोन 5 मिनट तक जोर-जोर से बजना शुरू हो जाएगा. इससे चाहे फोन कहीं भी रखा हो, आपको आसानी से मिल जाएगा. 

इन बातों का रखें ध्यान

अपने फोन में हमेशा गूगल अकाउंट को लॉगिन रखें.
Find My Device वाला फीचर ऑन कर दें.
लोकेशन सर्विस हमेशा ऑन रखें.
समय-समय पर अपने जरूरी डेटा का क्लाउड में बैकअप लेते रहें.

Pushpendra Trivedi

मैं इंडिया न्यूज में सीनियर सब एडिटर की पोस्ट पर हूं. मैं यहां पर धर्म, लाइफस्टाइल, मनोरंजन, नेशनल, टेक एंड ऑटो और वायरल खबरों को एडिट करता हूं. मुझे पत्रकारिता और कंटेंट की फील्ड में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है.

Recent Posts

क्या ‘बोलने वाली कारें’ भारत में सड़क हादसों पर लगा सकती हैं ब्रेक? V2V तकनीक कितनी कारगर

V2V Technology: क्या सच में भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम कर सकती हैं?…

Last Updated: January 29, 2026 14:08:59 IST

बिहार की बेटी का कमाल… लड़कों की टीम की कप्तान बनी 16 साल की क्रिकेटर, जानें कौन हैं सलोनी कुमारी?

Who Is Saloni Kumari: ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी बिहार की धरती…

Last Updated: January 29, 2026 14:06:20 IST

फोटो लेने की जिद पड़ी भारी! स्नो लेपर्ड ने पर्यटक पर किया जानलेवा हमला, खतरनाक VIDEO देख कांप उठे लोग

Snow Leopard Viral Video: अक्सर हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं,जो हमारे…

Last Updated: January 29, 2026 13:59:23 IST

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi-2’ Spoiler: तुलसी के परिवार को तबाह करेगा गौतम, रणविजय चलेगी घटिया चाल! TRP फाड़ देगा अपकमिंग ट्विस्ट

‘KSBKBT 2’ Maha Twist Today Episode: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सीरियल 'क्योंकि सास भी…

Last Updated: January 29, 2026 13:51:55 IST

बड़े-बड़े दिमाग वाले भी खा गए चक्कर! ‘41’ के भीड़ में छुपा है एक ‘14’, क्या टाइम खत्म होने से पहले आपकी नजर पकड़ पाएगी?

Optical Illusion Test: आज हम आपके लिए एक का दिमाग घुमा देने वाला ऑप्टिकल इल्यूजन…

Last Updated: January 29, 2026 13:18:01 IST