Track My phone: अगर गुम गया है मोबाइल तो ऐसे करें उसे ट्रेक, उठाने होंगे ये जरूरी कदम

Track My phone: अगर आपका फोन चोरी हो गया या साइलेंट पर कहीं रख दिया गया है तो आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे. यहां पर कुछ अहम जानकारी दी गई है.

Track My phone: स्मार्टफोन आज के टाइम का सबसे खास टूल है. यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है. फोन में हमारे कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी होते हैं. फ़ोटो, मैसेज और यादों से लेकर क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट और ज़िंदगी के सभी ज़रूरी काम इसी एक गैजेट से होते हैं. आज के मौजूदा टेक्नोलॉजी वाले इस युग में स्मार्ट फोन किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज है. आप इससे घर बैठे कोई भी काम आसानी से निपटा सकते हैं. लेकिन, यह तकलीफ देने वाला तब बन जाता है जब कोई इसे चुरा ले या आप कहीं रखकर भूल गए हों और फोन साइलेंट पर हो. कुछ देर के लिए तो सांसें अटक जाती हैं. लेकिन, ऐसे में आप कुछ उपाय अपना सकते हैं, जो यहां पर बताए गए हैं. 

फोन चोरी होने पर क्या करें?

इन स्टेप्स को जल्दी से उठाने से आप डेटा चोरी, स्कैम और धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं. अगर किस्मत अच्छी रही तो आपका फ़ोन आपको वापस भी मिल सकता है. जैसे ही आपको पता चले कि आपका फ़ोन गुम हो गया है तो Find My के जरिए आप उसे खोज सकते हैं. लेकिन यह ऑप्शन आपके फोन में चालू होना चाहिए. Apple या Google पर Find My से अपना फ़ोन ढूंढने की कोशिश करें. आप कंप्यूटर, टैबलेट या किसी दोस्त के फ़ोन पर ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. Find My का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को रिमोटली लॉक करें और उसे खोया हुआ मार्क करें. इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा. Apple या Google Pay का इस्तेमाल ब्लॉक हो जाएगा और जो भी उसे ढूंढेगा, उसके लिए स्क्रीन पर एक मैसेज छोड़ा जा सकता है. आप यहीं से अपने फ़ोन का डेटा रिमोटली मिटा भी सकते हैं.

सिम ब्लॉक करवाएं

अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें और अपनी सिम को बंद करवा दें. इससे आपकी सिम का गलत यूज नहीं होगा और सिम लॉक हो जाएगी. अपने फ़ोन में सेव किए गए किसी भी कार्ड के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें और Apple या Google Pay को डिसेबल कर दें. चोरी की रिपोर्ट पुलिस में करें और उन्हें अपने फ़ोन का IMEI नंबर दें, जो बॉक्स पर आपके Apple या Google अकाउंट में या उनकी Find My सेवाओं में हो सकता है. अगर आपके पास फ़ोन का इंश्योरेंस है तो अपनी इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही अपने ज़रूरी अकाउंट्स के पासवर्ड बदल लेना चाहिए. सबसे जरूरी अपने अकाउंट से शुरूआत करना चाहिए, ताकि चोर पासवर्ड रीसेट करके आपके दूसरे अकाउंट्स तक एक्सेस न कर सके. अपने अकाउंट्स और सेवाओं से अपना फ़ोन हटा दें, जिससे वह लॉग आउट हो जाएगा और चोर सेव की गई डिटेल्स तक एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

Lock फीचर का करें यूज

गूगल का यह फीचर बड़ा काम का है. इसकी मदद से आप दूर बैठे ही अपने फोन को लॉक कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो स्क्रीन पर कोई मैसेज भी लिख सकते हैं और साथ में अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी दिखा सकते हैं. ऐसे में अगर फोन किसी ईमानदार इंसान को मिलता है तो वह आपको कॉल करके मोबाइल वापस करने में मदद कर सकता है. अगर फोन खोने के समय Silent या Vibration Mode में था, तब भी कोई दिक्कत नहीं है. इसमें आपको एक Play Sound वाला ऑप्शन मिलता है. जैसे ही आप इसे सेलेक्ट करते हैं, आपका फोन 5 मिनट तक जोर-जोर से बजना शुरू हो जाएगा. इससे चाहे फोन कहीं भी रखा हो, आपको आसानी से मिल जाएगा. 

इन बातों का रखें ध्यान

अपने फोन में हमेशा गूगल अकाउंट को लॉगिन रखें.
Find My Device वाला फीचर ऑन कर दें.
लोकेशन सर्विस हमेशा ऑन रखें.
समय-समय पर अपने जरूरी डेटा का क्लाउड में बैकअप लेते रहें.

Pushpendra Trivedi

Recent Posts

Agnivesh Agarwal Death: कैसे हुई वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे की मौत, उद्योगपति पर टूटा दुखों का पहाड़

Agnivesh Agarwal Death: देश के जाने माने उद्योगपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल…

Last Updated: January 8, 2026 08:32:04 IST

Thrissur Station पर बरपा मौत का तांडव: 200 गाड़ियां बनीं ‘आग का गोला’, प्लेटफॉर्म पर मची चीख-पुकार!

hrissur Railway Station Fire Kerala: केरल (Kerala) के त्रिशूर रेलवे स्टेशन (Thrissur Railway Station) पर…

Last Updated: January 8, 2026 02:03:15 IST

Union Budget 2026: क्या संडे को होगा बजट पेश, इस तारीख से शुरू होंगे संसद सत्र!

Union Budget 2026: सूत्रों ने बताया कि पॉलिटिकल अफेयर्स पर कैबिनेट कमेटी (CCPA) ने संसद…

Last Updated: January 8, 2026 07:40:10 IST

Bigg Boss Reunion में सरेआम उड़ा Tanya Mittal का मजाक! GK ने की Mimicry क्या अब होगी तकरार?

Bigg Boss Reunion: बिग्ग बॉस रीयूनियन के दौरान उस वक्त माहौल गरमा गया जब सरेआम…

Last Updated: January 8, 2026 01:09:01 IST

क्या हुआ लाखों के बैग के साथ? हुआ फरार या दिखाई इंसानियत: कश्मीरी ड्राइवर ने किया ऐसा काम…

Pahalgam Taxi Driver Honesty Driver Returns Bag: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir)  के पहलगाम (Pahalgam) में…

Last Updated: January 8, 2026 01:01:24 IST

Horrific Scene: पीछे छूट गया घर, सामने खड़ी थी मौत: बेघर हुए मासूमों की चीख सुनकर दहल उठा हिंदुस्तान!

ONGC Gas Leak Konaseema District Fire: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कोनासीमा जिले में ONGC…

Last Updated: January 8, 2026 00:34:11 IST