Kia Seltos SUV: 25,000 रुपये में शुरू हुई नई सेल्टोस की बुकिंग, यहां जानें कीमत, फीचर्स, माइलेज और वेरिएंट

Kia Seltos SUV Booking price: कार की डिलीवरी जनवरी, 2026 के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है. Kia India का मानना है कि लुक, डिजाइन को देखते हुए लोग इसे जरूर खरीदेंगे.

Kia Seltos SUV Booking price: इंडियन कार मार्केट में Kia India ने नया धमाका करते हुए 2026 Kia Seltos SUV पेश की है. नई सेल्टोस के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. उपभोक्ता 25,000 रुपये की बुकिंग राशि देकर अपनी मनपसंदीदा कार बुक कर सकते हैं. कार बुक करने के लिए 2 ऑप्शन हैं. पहला ऑनलाइन और दूसरे ऑप्शन के तौर पर उपभोक्ता अपने नज़दीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.  Kia Seltos SUV की कीमतों की घोषणा 2 जनवरी, 2026 को की जाएगी. Kia Seltos SUV कार का आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू हो गया है. सेकेंड जेनरेशन की सेल्टोस का बाहर से डिज़ाइन बिल्कुल नया है. इसमें ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स के साथ एक नया इंटीरियर लेआउट भी है. यह कार नए K3 प्लेटफॉर्म पर भी आधारित है. 

25000 रुपये में करा सकेंगे बुकिंग

नई सेल्टोस के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. Kia India ने Kia Seltos SUV की बुकिंग राशि 25,000 रुपये तय की है. उपभोक्ता ऑनलाइन या अपने नज़दीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. वेरिएंट लाइनअप की बात करें तो टेक लाइन, GT लाइन और X-लाइन ट्रिम्स शामिल हैं. टेक लाइन लाइनअप का मुख्य हिस्सा है. इसमें HTE, HTE (O), HTK, HTK (O), HTX और HTX (A) जैसे वेरिएंट शामिल हैं. इनसे ऊपर, GT लाइन GTX और GTX (A) वर्जन में पेश की जाती है और इसमें स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ-साथ ज़्यादा बेहतर इक्विपमेंट लिस्ट भी मिलती है. X-लाइन पैकेज में अट्रैक्टिव लुक के लिए जाना जाता है.  GT लाइन ट्रिम्स के लिए ही यह खास है.

लुक है शानदार

डिज़ाइन के मामले में Kia Seltos SUV का फ्रंट Kia की बड़ी ग्लोबल SUVs से इंस्पायर है. इसकी ग्रिल अब एक बोल्ड, स्टेप्ड पैटर्न के साथ फ्रंट पर है. इसे वर्टिकल गनमेटल इंसर्ट्स से हाइलाइट किया गया है, जो अगले भाग की लगभग पूरी चौड़ाई तक फैला हुआ है. दोनों कोनों पर चौकोर LED हेडलाइट्स लगी हैं, जो सीधे थीम को जारी रखती हैं. DRLs एक वर्टिकल लाइट सिग्नेचर बनाते हैं जिसे बाहरी किनारों पर रखे लाइटनिंग-बोल्ट के आकार के LED एलिमेंट से और भी ज़्यादा उभारा गया है. कार की निचने हिस्से में बंपर में कंट्रास्टिंग ब्लैक क्लैडिंग और फॉग लैंप के लिए करीने से इंटीग्रेटेड और आयताकार सराउंड हैं. ये SUV को ज़्यादा मज़बूत लुक देते हैं. 

यह भी जानें

  • साइड में शोल्डर लाइन ज़्यादा उभरी हुई है.
  • व्हील आर्च ज़्यादा मोटा है और इसमें नए डिज़ाइन के 18-इंच के पहिये लगे हैं
  • ट्रेडिशनल पुल-टाइप हैंडल को फ्लश-फिटेड यूनिट्स से बदल दिया गया है.
  • किआ ने C-पिलर के पास विंडो लाइन में अपना सिग्नेचर पिंच बरकरार रखा है.
  • अब यह एक ब्लैक-आउट एलिमेंट में मिल जाता है जो पीछे के क्वार्टर ग्लास को विंडस्क्रीन से जोड़ता है.
  • SUV को रैपअराउंड इफ़ेक्ट मिलता है. पीछे की तरफ नंबर प्लेट होल्डर को क्लीनर टेलगेट के लिए बंपर पर ले जाया गया है, लेकिन असली
  • हाईलाइट नई उल्टी L-आकार की LED लाइट सिग्नेचर है.

2026 किआ सेल्टोस इंटीरियर

कार के अंदर की बात करें तो केबिन में एक बड़ा बदलाव किया गया है, फिर भी इसमें कुछ जाने-पहचाने किआ डिज़ाइन संकेत मिलते हैं. सेंटरपीस एक पैनोरमिक डिजिटल लेआउट है जो 12.3-इंच टचस्क्रीन, एक मैचिंग 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक डेडिकेटेड 5.0-इंच क्लाइमेट-कंट्रोल डिस्प्ले से बना है. सेंटर कंसोल में फिजिकल बटन और रोटरी कंट्रोल का एक प्रैक्टिकल स्प्रेड है, लेकिन स्टीयरिंग व्हील बिल्कुल नया है. इसमें इंटीग्रेटेड ड्राइव और ट्रैक्शन मोड बटन के साथ थ्री-स्पोक डिज़ाइन है. 

क्या-क्या हैं फीचर्स

सेल्टोस अपनी क्लास की सबसे ज़्यादा फीचर्स वाली SUVs में से एक बनी हुई है। इसमें डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए एक छोटा 5-इंच पैनल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन वाली पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं. फीचर के मामले में इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, मेमोरी के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, रियर सनशेड, डुअल-टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक 360-डिग्री कैमरा, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, एक आठ-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, OTA अपडेट, कनेक्टेड-कार फ़ंक्शन और लेवल 2 ADAS मिलता है.  सेफ्टी किट फीचर्स में छह एयरबैग, ESC, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX माउंट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग और एक स्टैंडर्ड रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं, ये इक्विपमेंट रोस्टर का हिस्सा हैं. 

पावरट्रेन ऑप्शन्स

पावरट्रेन ऑप्शन्स की बात करें तो सेल्टोस नए K3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है. वहीं मैकेनिकली यह पहले जैसा ही है. कार में 3 इंजन विकल्प मिलते हैं. 1.5-लीटर NA पेट्रोल 115hp/144Nm के साथ जो 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 160hp/253 nm के साथ जो IMT या 7-स्पीड DCT के साथ आता है. दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो डीजल है जो 116 hp/250 nm पावर देता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है. डाइमेंशन के हिसाब से, नई सेल्टोस पुराने मॉडल से ज़्यादा लंबी, चौड़ी, ऊंची और ज़्यादा लंबे व्हीलबेस वाली है और इसकी लंबाई 4,460mm, व्हीलबेस 2,690mm, चौड़ाई 1,830mm और ऊंचाई 1,635mm है. 

सेफ्टी किट

किआ सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देती है। हायर ट्रिम्स ADAS और 360-डिग्री कैमरे के साथ सेफ्टी फैक्टर को और बढ़ाते हैं.

इंजन

1.5-लीटर NA पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीज़ल

पावर

115 PS

160 PS

116 PS

टॉर्क

144 Nm

253 Nm

250 Nm

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड MT/ CVT

6-स्पीड iMT/ 7-स्पीड DCT

6-स्पीड MT/ 6-स्पीड AT

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST