होम / Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: Coca-Cola स्मार्टफोन के साथ फ्री में मिलेगा इतना कुछ, जल्द करें प्री-बुकिंग

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: Coca-Cola स्मार्टफोन के साथ फ्री में मिलेगा इतना कुछ, जल्द करें प्री-बुकिंग

Jyoti Shah • LAST UPDATED : February 4, 2023, 3:23 pm IST

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: कोका कोला 10 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश करने जा रहा है। कोका कोला ने रियल मी के साथ कोलैबोरेशन कर रखा है। कंपनी अपने रियल मी 10 प्रो 5G को नए एडिशन में लांच करने वाला है। वहीं फोन को पेश करने से पहले ही रियल मी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि प्री बुकिंग के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देने होंगे। इसका मतलब है आप फ्री में प्री बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको कई फायदे भी मिलेंगे।

ऐसे करें फोन की प्री-बुकिंग

कोका कोला स्मार्टफोन को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको यहां कोका-कोला स्मार्टफोन का बैनर नजर आएगा, इस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप फोन को बुक कर सकेंगे।

प्री-बुकिंग करने पर मिलेगा ये फायदा

लोगों को रियल मी की तरफ से 1000 कूपन ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें उन्हें 200 रुपये तक की छूट मिलेगी। ये कूपन उनको दिए जाएंगे जो पहले 50,000 प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक होंगे। इसका मतलब है कि 50 हजार में से किन्हीं 1000 लोगों को ये कूपन मिलेगा।

मुफ्त में मिलेगा इतना सब

एक लाख प्री-बुकिंग हो जाने पर 20 कस्टमर्स को 3W ब्लूटूथ स्पीकर दिए जाएंगे। वहीं, 1.5 लाख बुकिंग होने पर 10 कस्टमर्स को Mid M-10 टूथब्रश, 2 लाख बुकिंग पर 5 कस्टमर्स को स्मार्टवॉच, 2.5 लाख बुकिंग होने पर Realme Coca-Cola फिगर, 3 लाख बुकिंग होने पर एक लकी कस्टमर को Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Deluxe Box Set दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इन गिफ्ट्स का ऐलान कंपनी 10 फरवरी को अपने लॉन्च इवेंट में करेगी। इसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन-

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले आती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कोका कोला का ये मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का आता है

ये भी पढ़ें: एलन मस्क का बड़ा एलान, अब ट्विटर यूजर्स की होगी तगड़ी कमाई

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US Elections 2024: चीन कर रहा आगामी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास, बीजिंग में एंटनी ब्लिंकन का दावा -India News
US TikTok Ban: टिकटॉक के जनरल काउंसल छोड़ेंगे पद, अमेरिकी कानून से लड़ने पर करेंगे ध्यान केंद्रित -India News
Shahnawaz Hussain: पिछड़े वर्ग में मुस्लिमों को जानबूझकर शामिल किया गया, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का दावा -India News
Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए आज का दिन लाभकारी, मिलेगी बड़ी खुशखबरी- Indianews
Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 64.6% मतदान दर्ज, बाड़मेर में सबसे अधिक 74.25% वोटिंग- Indianews
PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News
ADVERTISEMENT