होम / Covid-19 India: अब तक भारत में 41 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी एयरपोर्ट पर जारी है रैपिड टेस्टिंग

Covid-19 India: अब तक भारत में 41 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी एयरपोर्ट पर जारी है रैपिड टेस्टिंग

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 28, 2022, 4:26 pm IST

Covid-19 Cases in India: चीन समेत कईं देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार भी इसको लेकर सतर्क है। एहतियात के तौर पर भारत के सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैपिड टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि रैपिड टेस्टिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव केस भी मिल रहें हैं।

चेन्नई एयरपोर्ट पर मिले 2 संक्रमित केस

आपको बता दें कि चेन्नई एयरपोर्ट पर बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। दोनों यात्री दुबई से यहां पहुंचे हैं। दोनों लोग अलनगुडी जिले के रहने बताए गए हैं। इस बारे में तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

41 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव

एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर से अब तक 498 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इस दौरान 1,780 सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। इनमें से 41 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब इन सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिले 4 यात्री संक्रमित

बता दें कि कल यानी मंगलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर 4 विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।

बोधगया में 5 विदेशी श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

वहीं, इससे पहले बिहार के बोधगया में 5 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। दरअसल, एयरपोर्ट पर 33 विदेशियों की कोविड जांच कराई गई थी। इनमें से 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि बाकी 28 की रिपोर्ट निगेटिव थी।

भारत में कोरोना वायरस के 157 नए मामले

जानकारी के अनुसार, देश में मंगलवार को कोरोना के कुल 157 मामले दर्ज किए गए। वहीं, सक्रिय मामले घटकर अब 3,421 हो गए हैं। एक दिन पहले सक्रिय मामले 3,428 थे। इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.18 प्रतिशत रही। सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Andhra Pradesh: ‘चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण घोषणापत्र पर पीएम मोदी क्यों नहीं?’ जगन रेड्डी ने कसा तंज -India News
Vote Jihad Remark Row: सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मंडराया संकट, वोट जिहाद विवाद को लेकर मामला दर्ज -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘जब तक मैं जिंदा हूं मुस्लिमों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं’, पीएम मोदी का बड़ा बयान -India News
Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 5 मई को अयोध्या में कर सकते हैं रोड शो, बीजेपी को होगा बड़ा फायदा -India News
Haryana Board 12th Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक -India News
AC की हवा में हमेशा रहने वाले हो जाएं सावधान, ये बड़े रोग का हो सकता है खतरा-Indianews
Sex Scandal Case: यौन उत्पीड़न मामले में SIT ने प्रज्वल और उसके पिता को किया तलब, 24 घंटे के भीतर होना होगा पेश- Indianews
ADVERTISEMENT