Hindi News / Top News / A Massive Fire Broke Out At Hotel Vrindavan Garden In Mathura On Thursday Morning Two People Have Died And Two Youths Have Been Badly Burnt In The Fire That Broke Out On The Top Floor Of The Hotel A

मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग, दो युवकों की मौत, 2 बुरी तरह झुलसे

गुरुवार सुबह मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में भीषण आग लग गई। होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई है और दो युवक बुरी तरह झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों में एक युवक की हालत बेहद नाजुक है, उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

गुरुवार सुबह मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में भीषण आग लग गई। होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई है और दो युवक बुरी तरह झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों में एक युवक की हालत बेहद नाजुक है, उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। वही पुलिस की जांच भी जारी है।

मथुरा का वृंदावन गार्डन होटल रामकृष्ण मिशन अस्पताल के समीर बसेरा ग्रुप का है, यह तीन मंजिला होटल है, जिसकी सबसे ऊपरी मंजिल पर गुरुवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये आग होटल के गोदाम से लगी, जिसके बाद देखते ही देखते होटल की ऊपरी मंजिल इस आग की चपेट में आ गई। जब होटल में आग लगी उस वक्त कई श्रद्धालु वहा ठहरे हुए थे,आग को देख मौजूद सभी लोग घबराने लगे गए और वहां अफरातफरी मच गई, इस अग्निकांड में करीब 2 लोगों की मौत हो गई और 2 युवक बुरी तरह झुलस गए। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग

होटल में आग लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद 108 नंबर की तीन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच गईं। होटल में फंसे हुए कई लोगों को बाहर निकाला, जिसमें एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया. वही करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकमकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

होटल में मिले दो शव

आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और दमकलकर्मी को मिले 2 शव। बताया जा रहा कि दोनों युवक स्टोर में सो रहे थे, मृतकों की पहचान उमेश और वीरी सिंह के रूप में हुई है।,आग लगने के बाद दोनों को भागने का मौका नहीं मिला। जिस करण मृतक उमेश और वीरी सिंह की झुलस कर मौत हो गई। आग लगने का करण अभी सामने नहीं आया है ,पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

Tags:

Agra News in HindiLatest Agra News in HindiMathura Newsmathura news in hindimathura news todayUP NewsVrindavan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue