होम / Top News / Air Pollution: दिल्ली से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली जहरीली हवा, NASA ने शेयर किया सैटेलाइट इमेज

Air Pollution: दिल्ली से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली जहरीली हवा, NASA ने शेयर किया सैटेलाइट इमेज

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : November 8, 2023, 7:34 pm IST
ADVERTISEMENT
Air Pollution: दिल्ली से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली जहरीली हवा, NASA ने शेयर किया सैटेलाइट इमेज

Air Pollution

India News (इंडिया न्यूज), Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चारो ओर प्रदूषण फैला हुआ है। दिल्ली के लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी शुरु हो गई है। जिसका कारण पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली के गाड़ी और तमाम तरह का प्रदूषण बताया जा रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार कई तरह के नियम लागू करने में लगी है। वहीं बच्चों का स्वास्थय ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसी बीच नासा की ओर से भी एक सेटेलाइट तस्वीर साझा की गई है। जिसे लेकर जानकारी दी जा रही है कि यह प्रदूषण केवल उत्तर भारत सीमित नहीं रहा। बल्कि बंगाल की खाड़ी तक प्रदूषण फैल चुका है।

  • मौसम में बदलाव आने से कम होगा प्रदूषण
  • पराली जलाने से अचानक बढ़ी समस्या 

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

वहीं नासा द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 29 अक्टूबर के बाद से खेतों में आग लगने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई थी। यह वृद्धि एक दो प्रतिशत की नहीं बल्कि 740 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। फसल कटाई के कारण इस मौसम में यह आम समस्या होती है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकारों से खेतों में आग रोकने पर जबाव मांगा था। जिसमें कहा गया था कि कोर्ट इसे इसे राजनीतिक लड़ाई नहीं बनने दे सकती है।

प्रदूषण से जल्द मिलेगा राहत

बता दें कि कुछ दिनों के भीतर उत्तर भारत के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकता है। पश्चमि डिस्‍टर्बेंस के कारण सोमवार को हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार को यह उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी के बीच बदल गई। कहा जा रहा है कि जब हवाएं दक्षिण-पूर्वी दिशा की ओर चलेंगी, तो पंजाब और हरियाणा में पराली की आग का उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पर प्रभाव नहीं बढ़ेगा। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 9 और 10 नवंबर को छिटपुट से लेकर अधिक बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जिसके बाद हवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। जिससे प्रदूषण कम होने की संभावना जताई जा रही है।

Also Read:

Tags:

Air Pollutiondelhi aqi live updatesDelhi Pollutiondelhi pollution news todaydelhi weather forecastdelhi weather updateNoida AQI

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT