इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि अगले साल एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर फैसला गृह मंत्रालय करेगा। ठाकुर ने ये भी कहा है कि भारत को क्या करना है या क्या नहीं करना है इस मामले में कोई दूसरा उसे सुझाव नहीं दे सकता।
आपको बता दें,अनुराग ठाकुर की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एशियाई क्रिकेट परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग के बाद आई है। पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान पर ऐतराज जताया था, जिसमें कहा गया था कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगा। शाह ने यह बयान 18 अक्टूबर को बीसीसीआई का दोबारा से सचिव चुने जाने के बाद कहा था।
The Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur holding a press conference on Cabinet Decisions, in New Delhi on July 22, 2021.
पीसीबी ने भारत को आंख दिखाते हुए कहा था कि अगर भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो उनकी टीम भी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगी। जबकि, अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 2023 में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान समेत सभी बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी।
जानकारी हो, अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में जय शाह के बयान के बाद पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा।’ यह पूछने पर कि क्या अगले साल विश्व कप के लिए भारतीय टीम के सरहद पार जाने की संभावना है, उन्होंने कहा, ‘संभावनाएं हमेशा रहती हैं। किस ने सोचा था कि कोरोना आएगा। कुछ भी हो सकता है लेकिन इसकी ज्यादा संभावना नहीं है।’
अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा, ‘हम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रुख जो पहले था, वह अब भी है। आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।’
आपको बता दें, अगले साल एशिया कप के बाद भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है। अनुराग ठाकुर ने इसके संदर्भ में कहा, ‘भारत में विश्व कप खेलने के लिए क्वालिफाई कर चुकी सभी टीमों को न्योता दिया जाएगा। भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है। हम सभी का स्वागत करेंगे।
मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तानी टीम 2012 में छह मैचों की श्रृंखला के लिये भारत आई थी लेकिन पिछले दस साल में दोनों देशों ने द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है।