ADVERTISEMENT
होम / Top News / Atiq Ahmed Killed: अतीक के करीबी मोहम्मद मुस्लिम से पुलिस ने की पूछताछ, सामने आया काले धंधों का कच्चा चिट्ठा

Atiq Ahmed Killed: अतीक के करीबी मोहम्मद मुस्लिम से पुलिस ने की पूछताछ, सामने आया काले धंधों का कच्चा चिट्ठा

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : April 21, 2023, 12:53 pm IST
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Killed: अतीक के करीबी मोहम्मद मुस्लिम से पुलिस ने की पूछताछ, सामने आया काले धंधों का कच्चा चिट्ठा

Atiq Ahmed Killed: प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस अतीक के करीबी बिल्डरों का कनैक्शन खंगाल रही है। पुलिस ने अतीक के करीबी मोहम्मद मुस्लिम से 2 दिन की पूछताछ में कई राज उगलवाए हैं, जिसके बाद कई बिल्डरों के नाम सामने आ चुके हैं। इन बिल्डरों के जरिए अतीक अहमद अपने काले धन को सफेद करवाता था। खबरों की माने तो मोहम्मद मुस्लिम को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।

काले धन के जरिए लखनऊ में करे काले धंधे

मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के काले धन के जरिए लखनऊ में रहते हुए अरबों रुपये का साम्राज्य खड़ा कर लिया। मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक की दहशत के दम पर जमीन कब्जाना, करोड़ों रुपए की जमीन कौड़ियों के दाम पर रजिस्टर कराना जैसे काम करता था। इसके अलावा मोहम्मद मुस्लिम द्वारा दिए गए ऑडियो में बातचीत के दौरान इरफान नाम के बिल्डर का नाम भी सामने आया है।

मोहम्मद मुस्लिम से हुई पूछताछ 

पूछताछ के दौरान मोहम्मद मुस्लिम ने माफिया अतीक और उसके बेटे असद से हुई बातचीत की ऑडियो और चैटिंग पुलिस को दे दी है। जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा पुलिस ने मोहम्मद मुस्लिम से पूछा कि अतीक ने उसके जरिए कितनी संपत्ति बनाई है यह संपत्तियां कहां है? इनमें किन-किन लोगों का हिस्सा है? अतीक के करीबी बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर कौन है? अतीक की कितनी बेनामी संपत्तियां है?

पुलिस को जो ऑडियो मिले हैं उसमे कई बार किसी इरफान नाम के बिल्डर का नाम लिया गया है। इसे लेकर भी मोहम्मद मुस्लिम से पूछताछ की गई, अब पुलिस की टीम इरफान नामक शख्स की तलाश में भी जुट गई है। खहरें ये भी हैं कि मोहम्मद मुस्लिम को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- PM on Civil Services Day 2023: सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में पीएम ने लिया हिस्सा, कहा- ‘परिणाम बदल गए..’

Tags:

Atiq Ahmed KilledPrayagraj Policeअतीक अहमदप्रयागराजप्रयागराज पुलिस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT