Hindi News / Top News / Bjp Announced Second List Of Their Candidates Rajasthan Assembly Elections 2023

Rajasthan Assembly Elections: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन बड़े नेताओं का कटा टिकट

Rajasthan Assembly Elections: इस समय देश भर के पांच राज्यों में विधानसभा को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है। इन्हीं पांच राज्यों में से एक राजस्थान में भी चुनाव होनो वाले हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है और सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को टिकट बांट रही है। केंद्र में […]

BY: Shashank Shukla • UPDATED :
ADVERTISEMENT

Rajasthan Assembly Elections: इस समय देश भर के पांच राज्यों में विधानसभा को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है। इन्हीं पांच राज्यों में से एक राजस्थान में भी चुनाव होनो वाले हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है और सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को टिकट बांट रही है। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट लिस्ट जारी की है। राज्य के चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से यह दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसे पहले बीजेपी ने 9 अक्टूबर को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी।

अब तक मिले टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने दिसंबर में होने वाले चुनाव को लेकर अब तक कुल 83 प्रत्याशियों को टिकट जारी कर चुकी है। इससे पहले बीजपी ने नौ अक्टूबर को जारी की गई लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। सबसे खास बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन 41 में 39 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा ने कई नये चेहरों को भी टिकट दिया है।

Rajasthan Assembly Elections: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन बड़े नेताओं का कटा टिकट

UP Lucknow Rajyasabha Election

राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम

चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी की जाएगी। जबकि, सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 9 नवंबर है, जबकि मतदान 25 नवंबर को होगा। राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

इन बड़े नेताओं को मिला टिकट

पहली लिस्ट में भाजपा ने कई बड़े नेताओं को टिकट दिया है। बीजेपी ने झालरा पाटन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को टिकट दिया है। जबकि, सतीश पूनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है। हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट मिला है। वहीं, नाथद्वारा से से विश्वराज सिंह मेवाड़ को प्रत्याशी बनाया गया है।

इनके कटे टिकट

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर से मैदान में उतरेंगे। हालांकि, वह चूरू से विधायक हैं। बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह नरपत सिंह को टिकट मिला है।

यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: मोहम्मद हफीज ने भारत को लेकर की टिप्पणी, आकाश चोपड़ा ने लगा दी क्लास

Cricket in Olympics: ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, जानें Virat Kohli की क्यों हो रही चर्चा

Cricket World Cup 2023: पाक पर जीत के बाद, भारत के दोनों हाथ में लड्डू

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT