होम / BJP Manifesto 2022: दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP ने किया संकल्प पत्र जारी, जानें दिल्ली वालों के लिए इसमे क्या है खास

BJP Manifesto 2022: दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP ने किया संकल्प पत्र जारी, जानें दिल्ली वालों के लिए इसमे क्या है खास

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 25, 2022, 7:40 pm IST

दिल्ली MCD चुनाव ऐलान के बाद से राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर बेहद सक्रीय नज़र आ रही हैं। पार्टियों के तरफ से रोजाना एक से बड़े एक ऐलान भी किए जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. वादों से भरे इस घोषणापत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है. इसमें दिल्ली के लोगों के लिए बीजेपी ने 12 संकल्प किए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ हर्षवर्धन, हंस राज हंस और प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे. बीजेपी ने आम जनता की रायशुमारी से तैयार इस संकल्प पत्र में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने का दावा किया है.

बीजेपी के संकल्प पत्र में जानें क्या है शामिल 

1.  ई गवर्नेंस निगम की सेवाएं नागरिकों को मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी. निगम में ई-गवर्नेंस को बहतर की जाएगी.
2.  प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग कर दिल्ली को सस्टेनेबल और ग्रीन सिटी बनाएंगे और कूड़े से बिजेली बनाएंगे.
3.  केंद्र सरकार के सहयोग से 5 सालों में 7 लाख गरीबों को दिल्ली में घर दिए जाएंगे.
4.  आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर काम करने के साथ घर बनाने के नियमों को सरल बनाया जाएगा, संपत्ति कर में और छूट दी जाएगी.
5.  सभी सप्ताहिक बाजारों को regularise यानी नियमित किया जाएगा. रेहड़ी पटरी वालों, असंगठित मजदूरों और उपेक्षित वर्गों को सुविधाएं दी जाएगी.
6.  फैक्ट्री लाइसेंस को पूरी तरह खत्म किया जाएगा और व्यापारियों को लाइसेंस और छूट देकर उनकी समस्या कम की जाएगी.
7.  झुग्गी झोपड़ी, ग्रामीण इलाकों, अनधिकृत कॉलोनी, जेजे क्लस्टर में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी.
8.  महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना के मौके बनाए जाएंगे, उनके लिए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं और गरिमा पूर्ण जीवन सुनिश्चित की जाएगी, महिलाओं की से चलाए जाने     वाली 50 अन्नपूर्णा रसोई खोली जाएगी, जहां 5 रुपये में खाना मिलेगा.
9. युवाओं को स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे और 2027 तक निगम के सभी 1616 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदल दिए जाएंगे.
10. निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकरण किया जाएगा और उनको जन औषधि केंद्र से जोड़ा जाएगा.
11. पार्किंग की बेहतर सुविधा बनाई जाएगी, 100 से ज्यादा मल्टी पार्किंग के साथ नई जगहों और बड़े बाजारों में पार्किंग की सुविधा बनाई जाएगी.
12. एक हजार स्थाई छठ घाट बनाई जाएंगी और दिल्ली के सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें – बाबा विश्वनाथ धाम में हुई धन की बरशा, करोड़ो के चढ़ावे ने तोड़ा रिकॅार्ड

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT