Hindi News / Top News / Israel Hamas War China Changed Its Stance Amid Israel Hamas War Said These Things In Favor Of Israel

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच चीन ने बदला स्टैंड, दिया बड़ा बयान

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग के बीच चीन का तेवर बदलता नजर आ रहा है। युद्ध की आलोचना करने वाला चीन अब युद्ध को स्वीकार किया है। चीन ने माना है कि इजरायल को हमास के खिलाफ आत्मरक्षा का अधिकार है। साथ ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी वाशिंगटन की […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग के बीच चीन का तेवर बदलता नजर आ रहा है। युद्ध की आलोचना करने वाला चीन अब युद्ध को स्वीकार किया है। चीन ने माना है कि इजरायल को हमास के खिलाफ आत्मरक्षा का अधिकार है। साथ ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी वाशिंगटन की एक हाई-प्रोफाइल विजिट की तैयारी की जा रही है।

  • चीन के विदेश मंत्री की हाई-प्रोफाइल विजिट की तैयारी 
  • नागरिकों की रक्षा करते हुए हर देश को आत्मरक्षा का अधिकार

आत्मरक्षा का अधिकार

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री ने सोमवार (23 अक्टूबर) को अपने एक इजरायली समकक्ष एली कोहेन से फॉन पर बातचीत की है। जिपर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने और नागरिकों की रक्षा करते हुए हर देश को आत्मरक्षा का अधिकार है। चीन की इस प्रतिक्रिया से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन इस बात को मान चुकी है कि इजरायल आतंकी गुट हमास के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। बता दें कुछ दिनों पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया था।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Israel-Hamas War

आम नागरिकों की मौत

बता दें कि इजरायल और हमास के जंग में लगभग पांच हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें ज्यादातर आम नागरिक शामिल हैं। अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं ने बीजिंग यात्रा पर इजरायल-हमास युद्ध के मुद्दे पर शी से बातचीत की है। सीनेट के मेजोरिटी लीडर चक शूमर ने चीन से इज़रायल के साथ खड़े होने और हमलों की निंदा करने को कहा था। उन्होंने वांग पर इस कठिन समय में इज़रायल के लिए कोई सहानुभूति या समर्थन नहीं दिखाने की आलोचना भी की है। वहीं इजरायलियों ने भी चीन को खुलकर फटकार लगाई थी।

इजरायल चीन के आधिकारिक बयानों से निराश

चीनी भाषा में जारी बयान के मुताबिक 13 अक्टूबर को एशिया-प्रशांत मामलों के प्रभारी उप महानिदेशक रफ़ी हरपाज़ ने मध्य पूर्व मुद्दे पर विशेष दूत झाई जून को एक कॉल के दौरान बताया कि बीजिंग में इजरायली दूतावास ने कहा कि इजरायल चीन के आधिकारिक बयानों और मीडिया रिपोर्टों से निराश है।

Also Read:

Tags:

Gaza borderIDFisrael hamas conflictIsrael Hamas WarIsraelPalestineConflict

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue