होम / Top News / लिव-इन रिलेशन को लेकर क्या कहता है भारत का कानून? जानें पूरा क़ानूनी पक्ष

लिव-इन रिलेशन को लेकर क्या कहता है भारत का कानून? जानें पूरा क़ानूनी पक्ष

PUBLISHED BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : November 17, 2022, 12:52 pm IST
ADVERTISEMENT
लिव-इन रिलेशन को लेकर क्या कहता है भारत का कानून? जानें पूरा क़ानूनी पक्ष

shraddha and aftaab love story

इंडिया न्यूज़ (नई दिल्ली, indian laws on Live-in relation): दिल्ली में महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में रोज-रोज नए खुलासे हो रहे है। पुलिस आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करवाने वाली है। पुलिस के अनुसार, श्रद्धा और आफताब लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे।

18 मई 2022 को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी और फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिया था। फिर महीने भर उसके शरीर के टुकड़ो को दिल्ली में महरौली के जंगल और अन्य जगहों पर फेंकता रहा।

श्रद्धा के दोस्तों के अनुसार, आफताब, श्रद्धा के साथ अक़्सर मारपीट करता था। ऐसे में सवाल उठता है की क्या लिव-इन-रिलेशनशिप क़ानूनी है? इसको लेकर भारत का कानून क्या कहता है? और अगर लिव-इन-रिलेशनशिप में मारपीट हो तो क्या करना चाहिए? आइये आपको बताते है –

लिव-इन-रिलेशनशिप का मतलब क्या है?

लिव-इन-रिलेशनशिप में दो बालिग यानी एडल्ट आपसी सहमति के साथ रहते हैं। उनका रिश्ता पति-पत्नी की तरह होता है, लेकिन वो दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में नहीं बंधे होते हैं।

घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की धारा 2(f) के तहत लिव-इन-रिलेशनशिप को परिभाषित किया गया, अधिनियम के अनुसार लिव-इन-रिलेशनशिप में-

1. लड़का-लड़की को पति-पत्नी की तरह एक साथ एक घर में रहना होगा, इसके लिए कोई समय सीमा नही है।

2. कुछ दिन एक साथ रहे, फिर अलग हो जाएं और फिर एक साथ रहने लगे तो ऐसे रिश्ते को लिव-इन-रिलेशनशिप नही माना जाएगा।

3. अगर रिश्ते में संतान हो जाएं तो उसका सही-पालन पोषण करना होगा और अच्छे से उसे रखना होगा।

4. लिव-इन-रिलेशन के लिए लड़का और लड़की दोनों को बालिग़ होना जरुरी है।

इसका मतलब साफ है कि आफताब और श्रद्धा का लिव-इन में रहना गैरकानूनी नहीं था। अब तक आफताब या श्रद्धा की शादी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

2006 का फैसला मिसाल

साल 2006 में लता सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य नामक केस में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि बालिग़ होने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी के भी साथ रहने या शादी करने के लिए स्वतंत्र होता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद भारत में लिव-इन-रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता मिल गई थी ।

लिव-इन में रहते हुए आपको बच्चे पैदा करने का अधिकार है, लेकिन आपको बच्चे गोद लेने का अधिकार नहीं है।

दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अनुसार जिसे CrPC भी कहते है उसकी धारा-125 के तहत शादीशुदा महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार है। इसी धारा में लिव-इन वाली महिलाओं को भी भरण-पोषण का अधिकार है।

साल 1993 में बालसुब्रमण्यम बनाम सुरत्तयन केस में लिव इन रिलेशनशिप से पैदा हुए बच्चे को पहली बार वैधता मिली थी। उस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई महिला या पुरुष काफी सालों तक साथ रहते हैं, तो यह एविडेंस एक्ट,1872 की धारा-114 के तहत शादी माना जाएगा। इसलिए लिव-इन में पैदा हुए बच्चे को भी वैधता मिलेगी और पैतृक संपत्ति में अधिकार भी।

बिना तलाक लिव-इन में रहना अपराध

लिव-इन-रिलेशन में वही रह सकते है, जिनकी पहले से कोई शादी न हुई हो, दो तलाकशुदा लोग या फिर जिनके पार्टनर की मौत हो गई हो। अगर लड़का-लड़की में से कोई भी पहले से शादीशुदा हो तो यह भारतीय दंड संहिता की धारा-494 के तहत अपराध माना जाएगा।

धारा-494 के अनुसार पति या पत्नी के जिंदा रहते हुए या बगैर तलाक लिए दोबारा शादी करना अपराध माना जाता है। इसमें अपराधी को 7 साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा मिल सकती है। हालांकि, ये धारा किसी मुस्लिम धर्म के व्यक्ति पर लागू नहीं होती क्योंकि देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक कपल की तरफ से याचिका लगा कर सुरक्षा मांगी गई थी, जो लिव-इन में रहना चाहते थे। लेकिन इस मामले में लड़की पहले से शादीशुदा थी। कोर्ट ने इस याचिका को 15 जून 2021 के दिन सिरे से खारिज कर दिया और 5 हजार का जुर्माना भी जाएगा।

कोर्ट ने साफ कहा कि अगर दो अविवाहित बालिग लोग लिव-इन में रहने चाहते हैं, तब कोई दिक्कत नहीं है।

रिश्ते में हिंसा हो तो क्या होगा?

हिंसा होने के मामले में महिला पार्टनर घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा-12 के तहत लड़के पर केस दर्ज करा सकती है। इस धारा के तहत शिकायत सीधे मजिस्ट्रेट को की जा सकती है। इसके अलावा घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा-18 के तहत महिला संरक्षण (Protection) आदेश की भी मांग रख सकती है।

मजिस्ट्रेट पूरे मामले को सुनकर, जो भी फैसला सुनाते हैं उसे मानना होगा। अगर पुरुष ऐसा नही करता तो 1 साल की जेल या 20 हजार का जुर्माना या दोनों की सजा घरेलू हिंसा अधिनियम धारा-31 के अंतर्गत हो सकती है।

रिश्ते ख़राब होने पर रेप का मामला दर्ज हो सकता है ?

कई बार देखा गया है कि लिव-इन में रिश्ते ख़राब होने पर पुरुषों पर रेप के मामले दर्ज करा दिए जाते है। इसको लेकर एक मामला सुप्रीम कोर्ट पंहुचा था जो राजस्थान का था। एक महिला और एक पुरुष चार सालों से लिव-इन में रह रहे थे और उनकी एक बेटी भी थी। फिर दोनों के रिश्ते खराब होने लगे।

महिला ने पुरुष पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुरुष को जमानत नहीं दिया था फिर मामला सुप्रीम कोर्ट गया।

फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लम्बे समय से दो लोग साथ रह रहे हो और बाद में उनके रिश्ते खराब हो जाते हैं, तो ऐसे में रेप का आरोप लगाना गलत है। यहां महिला अपनी मर्जी से सालों से पुरुष के साथ रह रही थी। इसलिए पुरुष के खिलाफ रेप का केस नहीं बनता है।

खुशबू सुन्दर पर दर्ज हुआ था मामला

मामला साल 2010 का है। साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और वर्त्तमान में भारतीय जनता पार्टी की नेता खुशबू सुन्दर ने एक बयान दिया था कि शादी से पहले शारीरक सम्बन्ध बनाना और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहना गलत नहीं है।

इस बयान के बाद उनके खिलाफ 23 अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। फिर साल 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने खुशबू बनाम कन्नियाम्मल बनाम अन्य, नामक केस में कहा की भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत साथ रहना जीने के अधिकार के तहत आता है। यह भले समाज द्वारा अनैतिक माना जाता है लेकिन यह कानून के तहत अपराध नही है।

आदिवासी समाज में इसका पुराना चलन

लिव-इन-रिलेशनशिप की शुरुआत पश्चिम के देशों में हुई ऐसा माना जाता है। माना जाता है कि इसका चलन एडम और ईव ने शुरू किया था। एडम को दुनिया का पहला पुरूष और ईव को पहली महिला माना गया है। दोनों बगैर शादी के साथ रहे थे।

बाइबिल में इसका जिक्र है। दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में भले ही यह नया ट्रेंड हो, लेकिन भारत के कई राज्यों में बसे आदिवासियों के बीच अब यह बीती कई सालों से चली आ रही है।

झारखंड में लिव-इन-रिलेशनशिप को ढुकू कहा जाता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी इसे पैठू कहते हैं। यहां बिना शादी के मां बनी महिला को पूरी इज्जत दी जाती है। साल 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में करीब 2 लाख कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bihar News: सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट पर 15 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप, पीड़ितों का हंगामा
Bihar News: सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट पर 15 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप, पीड़ितों का हंगामा
खूबसूरती के पीछे छुपा धोखे का खेल,झांसे में अमीर लड़के, लूट का मास्टर प्लान
खूबसूरती के पीछे छुपा धोखे का खेल,झांसे में अमीर लड़के, लूट का मास्टर प्लान
MP Crime News: रीवा में पिकनिक स्पॉट पर अश्लीलता और लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
MP Crime News: रीवा में पिकनिक स्पॉट पर अश्लीलता और लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
‘बाबा साहब को लेकर ज्ञान न दें…’, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मायावती को दी नसीहत; जानिए ऐसा क्यों बोले?
‘बाबा साहब को लेकर ज्ञान न दें…’, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मायावती को दी नसीहत; जानिए ऐसा क्यों बोले?
क्या वाकई इमरान खान को हो सकती है फांसी? क्या कहता है पाकिस्तान का खतरनाक आर्मी एक्ट, एक भारतीय को मिल चुकी है मौत की सजा
क्या वाकई इमरान खान को हो सकती है फांसी? क्या कहता है पाकिस्तान का खतरनाक आर्मी एक्ट, एक भारतीय को मिल चुकी है मौत की सजा
Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन
Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन
इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, शिव जी का ऐसा प्रकोप दिखाता है कि…?
इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, शिव जी का ऐसा प्रकोप दिखाता है कि…?
Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर फिर भिड़ी महिलाएं! ‘दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा’ कहकर दे दी धमकी
Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर फिर भिड़ी महिलाएं! ‘दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा’ कहकर दे दी धमकी
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
BPSC Protest: “न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा”, बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने को मिला गुरु रहमान का समर्थन
BPSC Protest: “न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा”, बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने को मिला गुरु रहमान का समर्थन
CG Anganwadi Crime: आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने, 50 हजार से 1 लाख तक वसूली का आरोप
CG Anganwadi Crime: आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने, 50 हजार से 1 लाख तक वसूली का आरोप
ADVERTISEMENT