Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली शराब घोटाले के सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े ईडी के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी। कोर्ट ने सीबीआई मामले में भी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ा दी। मनीष सिसोदिया को 26 मार्च को दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था।