India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले शख्स ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के अस्पताल भेज दिया और आगे की जांच में जुटी है।
_MP Crime News
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि आत्महत्या से पहले शख्स से 4 मिनट के वीडियो में अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक ने वीडियो में यह भी दावा किया है कि आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया था।
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
वीडियो में युवक ने कहा कि वह पिछले काफी समय से उसकी पत्नी और आरोपी व्यक्ति को सख्त सजा दी जाए। मैं पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन उसने साथ रहने से मना कर दिया।
राजस्थान शिक्षा विभाग का ऐतिहासिक कदम,खत्म हुआ वाइस प्रिंसिपल का…
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। 20 अक्टूबर को इस युवक की पत्नी ने प्रेमलाल कोठारे नामक के एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया था, लेकिन कोर्ट में पत्नी रेप के आरोप से पलट गई। उसने कहा कि मेरे साथ रेप नहीं हुआ है।
पत्नी के बयान से पलटने से युवक काफी परेशान था। इसके अलावा आरोपी केस में समझौते का दबाव बना रहा था। आत्महत्या से पहले उसने 4 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो बनाया। वीडियो में उसने बताया कि आरोपी ने जेल से बाहर आकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया था।
पीड़ित युवक ने वीडियो में बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। दुष्कर्म की घटना के बाद वह पत्नी को प्रेमलाल से दूर रखने के लिए 15 दिन के लिए पीथमपुर चला गया था। सोचा था कि दोबारा नई जिंदगी शुरू करेंगे, लेकिन प्रेमलाल ने वहां भी सुकून से नहीं रहने दिया। इसी के चलते बीते गुरुवार को युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी।