होम / UTSAH Portal:यूजीसी का नाम बदलकर रखा गया उत्साह पोर्टल, कल आयोग के अध्यक्ष करेंगे लॉन्च

UTSAH Portal:यूजीसी का नाम बदलकर रखा गया उत्साह पोर्टल, कल आयोग के अध्यक्ष करेंगे लॉन्च

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 16, 2023, 12:02 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), UTSAH Portal: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट कल यानी 16 मई से उत्साह के नाम से जानी जाएगी। हाल ही में इस बात की घोषणा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने किया था। जिसके बाद पोर्टल के जरिए विश्वविद्यालयों में फैकल्टी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी काफी आसानी से मिल पाएगी। उत्साह पोर्टल पर भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग और आउटकम के बारे में ज्ञान मिलेगा।

प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने क्या कहा?

प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूजीसी की नई वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि डिजाइन किया जा रहा है। यहां छात्र कॉलेज, यूनिवर्सिटी की सभी तरह की जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही यहां विश्वविद्यालयों में निकलने वाली प्रोफेसर के पदों पर भर्ती से की भी जानकारी मिल पाएगी।

 

भारतीय परंपरा से संबंधित मिलेगी जानकारी

बता दे कि इस पोर्टल के जरिए भारतीय परंपरा पर आधारित पढ़ाई, कोर्स और पाठ्यक्रम, डिजिटल लर्निंग, आउटकम या रिजल्ट से संबंधित जानकारियां भी दी जाएगी। इसके अलावा गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफॉर्म,कौशल विकास, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रेग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय के बारे मे बताया जाएगा।

ये भी पढ़े- MPBSE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 23 मई को किया जाएगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT