होम / Opposition Meeting: विपक्षी दलों के महाबैठक में लालू समेत इन बड़े नेताओं ने भाजपा का किया घेराव, जानिए महाबैठक की कुछ खास बातें

Opposition Meeting: विपक्षी दलों के महाबैठक में लालू समेत इन बड़े नेताओं ने भाजपा का किया घेराव, जानिए महाबैठक की कुछ खास बातें

Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 24, 2023, 12:39 am IST

India News, इंडिया न्यूज़,Opposition Meeting: देश की राजनीति में अभी अच्छी खासी गर्माहट देखने को मिल रही है। जाहिर सी बात है इसका एक मात्र कारण है चुनाव। इस साल विधानसभा के चुनाव खत्म होते हीं अगले साल के शुरुआत में लोकसभा का चुनाव होने है। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टिया अपनी तैयारी में लग चुकी है। जिसके बाद विपक्ष को एक कर अगले लोकसभा के चुनाव में भाजपा को मात देने की तैयारी में जुटे विपक्ष की महाबैठक (Opposition Meeting) आज बिहार के पटना में हुई। बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर देशभर के भाजपा-विरोधी 15 दलों का पटना में आगमन हुआ। लगभग ढाई घंटे तक चले इस महाबैठक में भाजपा के खिलाफ एकजुट होने पर रणनीति बनी। जिसमें विपक्ष के सभी बड़े चेहरे उपस्थित थे। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, डी राजा, हेमंत सोरेन समेत कई नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं । सभी नेताओं ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला किया। चलिए आपको बतातें है कि, विपक्ष के इन दिग्गज नेता जैसे कि, ने भाजपा को घेरने के लिए किस किस मुद्दो का उपयोग किया है।

अब फिट करेंगे भाजपा को

राजद सुप्रीमो लालू यादव हमेशा से अपने अतरंगी भाषण के लिए जाने जाते है। कुछ उसी अंदाज में उन्होने महाबैठक के दौरान भाजपा पर हमला किया और कहा कि, हमलोगों को एक होकर रहना है। उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और बढ़िया से फिट कर देंगे भाजपा को। मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी का नाम लेकर चुनाव लड़ता है। ऐसा हनुमान जी भाजपा के पीठ पर गदा मारे कि कांग्रेस जीत गई।

राहुल ने कही ये बातें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ट नेता राहुल गांधी ने महाबैठक में कहा कि, नीतीश जी ने हमें लिट्टी चोखा खिलाया। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। आज देश में सभी लोकतांत्रिक संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है। हम सभी में थोड़े-थोड़े मतभेद होंगे, लेकिन हमने निर्णय लिया है कि हम सभी साथ में काम करेंगे और लचीलेपन के साथ काम करेंगे और हमारी साझा विचारधारा की रक्षा करेंगे। आज की बातचीत को हम अगली बैठक में और गहराई में ले जाएंगे। यह विपक्षी एकता की एक प्रक्रिया है, जो आगे बढ़ने जा रही है।

नीतीश ने कही ये बातें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, आप विपक्षी पार्टियों की मीटिंग हुई। इसमें सभी विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगली मीटिंग अगले महीने होगी। इसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करें। अभी जो शासन में हैं वह देश हित में काम नहीं कर रहे। वह देश के इतिहास को बदल रहे हैं। इसलिए हमलोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे।

भाजपा आम जनता की चिंता नहीं करती- ममता

इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, पटना में 17 दलों की बैठक थी। कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री यहां आए। लालू जी बहुत दिनों बाद ऐसी बैठक में आए। बहुत सारे आंदोलन पटना से शुरू हुए। दिल्ली में हम लोगों ने कई बैठकें कीं, इसलिए हमने कहा कि पटना से शुरू करो। तीन बातों पर हल निकला है। पहली बात- हम एक हैं। दूसरी बात- हम मिलकर लड़ेंगे। तीसरी बात- अगली बैठक शिमला में होगी। भाजपा की बदले की राजनीति का हम मिलकर मुकाबला करेंगे।

अखिलेश बोले- यह बैठक ऐतिहासिक है

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाबैठक में कहा कि, आज पटना में केवल दल नहीं बल्कि देश के नेता मिल रहे हैं। हमलोग मिलकर देश को बचाएंगे। यही मेरा संदेश है। यह बैठक ऐतिहासिक है। मैं नीतीश कुमार जी को बधाई देता हूं।

लोकतंत्र पर तेजी से हमला हो रहा- सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने कहा कि, आने वाला चुनाव जनांदोलन बन जाए। कहीं न कहीं आज इस लोकतंत्र में कुछ चीजों पर तेजी से हमला हो रहा है। किसान मजदूर बेरोजगार पढ़े लोगों के बीच की स्थिति आप लोगों को पता है। अनेकता में एकता में दरार पड़ रही है। उस दरार को पाटने के लिए यह हो रहा है। सदियों से शोषित वर्ग को शोषण झेलना पड़ रहा है। विपक्ष दलों को एक मंच पर लाने के लिए मैं सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद देता हूं। यह एक पहली झलक है। हो सकता है कि आने वाले समय में और ज्यादा लोग आ सकते हैं। विपक्षी दलों का यह जुड़ाव मील का पत्थर साबित होगा। ईमानदार और संकल्पित सोच के साथ लड़ाई जीती जा सकती है।

नफरत छोड़ एकजुट की राजनीति करेंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, विपक्षी दलों की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में होगी, उसी में आगे की रणनीति तय होगी। खरगे ने कहा- भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। नफरत की राजनीति के खिलाफ हमलोग एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

देश में धर्मनिरपेक्षता पर हो रहा है हमला

CPI के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि, देश के संविधान की रक्षा करनी होगी। हमें सविंधान की रक्षा करने के लिए साथ आना होगा। देश में धर्मनिरपेक्षता पर हमला हो रहा है। राज्यों में चुनावी तालमेल पर चर्चा होती रहेगी।

उमर बोले- वसूलों की लड़ाई

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, इतने लोग एक साथ जुटे हैं ये कोई मामूली बात नहीं है। नीतीश कुमार को इस कामयाबी का श्रेय जाता है। इतने लोगों इकट्ठा करना बड़ी बात है। मकसद ताकत हासिल करना नहीं, यह सत्ता नहीं बल्कि वसूलों की लड़ाई हैं। इरादों की लड़ाई है। हम देश को मुसीबत से निकालने के लिए मिल चुके हैं। जम्हूरियत का दिन दहाड़े कत्ल किया जा रहा। जम्मू कश्मीर को रियासत का दर्जा मिलना चाहिए। इस तरह की मीटिंग चलती रहे। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए यहां इकठ्ठे हुए हैं। जम्मू कश्मीर में जल्द इलेक्शन होने चाहिए।

गांधी के मुल्क को गोडसे का मु्ल्क नहीं बनने देंगे

वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, नीतीश कुमार की यह बड़ी कामयाबी है। जो जम्मू कश्मीर से शुरू हुआ वह पूरे देश में हो रहा है। ये महात्मा गांधी का मुल्क है, यहां गंगा जमुना तहजीब है। गांधी के मुल्क को गोडसे का मु्ल्क नहीं बनने देंगे। उद्धव कश्मीर से कन्याकुमारी तक के नेता यहां इकठ्ठे हुए हैं हम अलग अलग विचारधारा के हैं। हम देश के लिए एक साथ आए हैं, अगर कोई देश की आत्मा पर आघात करेगा तो हम एक लडेंगे, जो इस देश में तानाशाही लाना चाहते हैं तो उनके खिलाफ हम लड़ेगे।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारको की लिस्ट की जारी-Indianews
Delhi: तिलक नगर में कार शोरूम में चली गोलियां, कई लोग घायल-Indianews
Raveena Tandon ने बेटी Rasha संग भीमाशंकर मंदिर के किए दर्शन, माथे पर चंदन लगाए महादेव का लिया आशीर्वाद -Indianews
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस चमत्कारी स्तोत्र का जरूर पढ़े पाठ, धन की होगी वर्षा -Indianews
OTT Webseries: ओटीटी पर इस वेबसीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार, जानें कौन है जनता के फेवरेट कलाकार
Summer Face Pack: गर्मियों में स्किन हाइड्रेटेड रखने के लिए दही के यह 3 फेस पैक का करें इस्तेमाल, दिखने लगेगा जादूई निखार -Indianews
Poonch Attack: आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान के साथ भारत को क्या करना चाहिए ? जानिए जनता की राय-Indianews
ADVERTISEMENT