India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Election : पाकिस्तान में अब अगले साल जनवरी में आम चुनाव होंगे। हाल ही में पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ECP) ने ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अब आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। आगे चुनाव आयोग ने कहा की निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन कार्य की समीक्षा की है और परिसीमन किए गए निर्वाचन क्षेत्रों की शुरुआती सूची 27 सितंबर को जारी होंगी। आयोग ने बताया कि 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी की होंगी। उसमें उन्होंने कहा कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे।

कार्यवाहक सरकार का हुआ था गठन

बता दें, इस साल अगस्त में शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा कार्यकाल से ठीक पहले इस्तीफा देने के बाद अब एक कार्यवाहक सरकार स्थापित की गई है। इस वजह से इलेक्शन के लिए तारीख एक महीने आगे बढ़ाई गई है। पिछली सरकार ने भी ऐलान किया था की चुनाव नई जनगणना पूरी होने और नए निर्वाचन क्षेत्र की सीमाएं तय होने के बाद ही हो सकते हैं। लेकिन, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आम चुनाव के लिए ‘उचित तारीख तय करने’ के लिए पिछले महीने मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक में वह कई अहम फैसले लेंगे।

ये भी पढ़े

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ईरान को दी चेतावनी, कहीं ये बड़ी बात

San Francisco: सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास पर हमला करने वालों की तस्वीरें जारी, एनआईए ने लोगों से जानकारी मांगी

India-Canada: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ट्रूडो के दावे पर कनाडा ने नहीं दिया कोई सबूत, आरोप पूर्वाग्रह से प्रेरित

India-Canada: कनाडा को दिल्ली में राजनयिक संख्या घटाने का आदेश, MEA ने कहा- आतंकियों को सुरक्षित पनाह दिया जा रहा है

Canada Vs India: कनाडा के पीएम के बदले सुर, भारत के साथ काम करने को लेकर कही ये बातें