Hindi News / Top News / Rahul Gandhi Bjp Reaches Election Commission Regarding Rahul Gandhis Controversial Statement Demands Action Against Him

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के 'पनौती' बयान पर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, की कार्रवाई की मांग

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद को दी गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने आज (बुधवार) चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भी शिकायत की है। बीजेपी […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद को दी गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने आज (बुधवार) चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भी शिकायत की है। बीजेपी नेता ओम पाठक और राधा मोहन दास अग्रवालम और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चुनाव आयोग से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

  • कांग्रेस नेताओं की गालियां एक दिन मिट्टी में मिल जाएंगी
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भी शिकायत

पनौती की वजह से हारे वर्ल्ड कप 

बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने जालौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसी दौरान लोगों की भीड़ से पनौती पनौती की आवाज आने लगी। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लड़के अच्छा भला वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। कुछ लोग यकीन नहीं करेगें लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगें।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Rahul Gandhi

मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी कार्रवाई की मांग

वहीं कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से किया था। उन्होंने कहा कि आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की गालियां एक दिन मिट्टी में मिल जाएंगी।

बीजेपी द्वारा इस बयान पर माफी की मांग की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि ‘‘उन्होंने (राहुल गांधी) अपना असली रंग दिखा दिया है। उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी के गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी।’’

Also Read:

Tags:

BJPElection CommissionPM ModiRahul GandhiRahul Gandhi NewsRahul Gandhi Statementचुनाव आयोगपीएम मोदीबीजेपीराहुल गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue