होम / Share Market Today: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 13 और निफ्टी 24 अंक बढ़कर बंद, बैंक निफ्टी 206 अंक टूटा

Share Market Today: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 13 और निफ्टी 24 अंक बढ़कर बंद, बैंक निफ्टी 206 अंक टूटा

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 10, 2023, 4:55 pm IST

मुंबई (Share Market Today: Today the Sensex closed up 13 points at 59,846 and the Nifty 50 closed up 24 points at 17,624): तीन दिनों की छुट्टीयों के बाद आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार 10 अप्रैल 2023, को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 13 अंक चढ़कर 59,846 और निफ्टी 50, 24 अंक चढ़कर 17,624 पर बंद हुआ। आज बैंक निफ्टी 206 अंक टूटकर 40,834 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 91 अंक बढ़कर 24,443 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 45 अंक बढ़कर 27,771 पर बंद हुआ।

  • बैंकिंग सेक्टर में आज मंदी
  • निफ्टी 50 के टॉप गेनर
  • निफ्टी 50 के टॉप लूजर

बैंकिंग सेक्टर में आज मंदी

आज का दिन शेयर बाजार के लिहाज से कुछ खास मुनाफा वाला नहीं रहा, जहां एक तरह सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी में आज 206 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। आज बैंक निफ्टी 206 अंक टूटकर 40,834 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा गिरावट आज IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में हुई। फर्स्ट बैंक के शेयर आज 1.73% गिरे। इसके अलावा आज इंडसइंड बैंक के शेयर 1.17% गिरे। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सीस बैंक सहित अन्य शेयरों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है।

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

टाटा मोटर्स के शेयर्स 23 रुपए बढ़कर 461 पर बंद हुए। ओएनजीसी 6 रुपए चढ़कर 157 पर बंद हुआ। ग्रसिम 41 रुपए की बढ़त के साथ 1710 पर बंद हुआ। इसके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल, लार्सन, हिंडालको, एमएम, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, एनटीपीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, सिपला, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी, आईसर मोटर्स, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, और  बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

बजाज फाइनेंस 103 रुपए की गिरावट के साथ 5828 पर बंद हुआ। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट 9 रुपए गिरकर 720 पर बंद हुआ। एचयूएल 33 रुपए गिरकर 2532 पर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, डीविस लैब, सनफार्मा, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, और एचडीएफसी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT