Hindi News / Top News / Terrorist Attack Terror By Terrorists Increases In Jammu And Kashmir Third Incident In 3 Days

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का बढ़ा आतंक, 3 दिनों में तीसरी वारदात

India News (इंडिया न्यूज़), Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला से आतंकी घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बारामूला में आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए। इस बार आतंकियों ने वेलू क्रालपोरा गांव में घर के अंदर घुसकर आतंकियों ने गोलीबारी की। जिसमें पुलिसकर्मी […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़), Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला से आतंकी घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बारामूला में आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए। इस बार आतंकियों ने वेलू क्रालपोरा गांव में घर के अंदर घुसकर आतंकियों ने गोलीबारी की। जिसमें पुलिसकर्मी शहीद हो गए है।

तीन दिनों में तीसरी वारदात

बतया जा रहा है कि गुलाम मोहम्मद डार वहां हेड कांस्टेबल रूप में तैनात थे। आतंकियों द्वारा किए गए हमले में डार गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गंभीर चोट के कारण गुलाम मोहम्मद डार ने अपना दम तोड़ दिया। बीते तीन दिनों में आतंकियों की तीसरी वारदात है। वहीं पुलिस पर दूसरी बार हमला किया गया। बीते रविवार को श्रीनगर में इंस्पेक्टर मसूर अली पर हमला हुआ था। जिसके बाद अभी भी वो अस्पताल में भर्ती हैं।

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का बढ़ा आतंक, 3 दिनों में तीसरी वारदात

शहीद को दी श्रद्धांजलि

कश्मीर पुलिस जोन ने अपने आधिकारिक X हैंडल से  31 अक्टूबर (मंगलवार ) को ‘ट्वीट कते हुए लिखा कि ”घायल पुलिसकर्मी की जान नहीं बच सकी, उन्होंने वीरगति प्राप्त की। हम शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस नाजुक घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इलाके के घेराबंदी की गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।”

Also Read:

Tags:

Jammu KashmirKashmir NewsTerrorist attack

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT