होम / Lok Sabha Election: कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर राहुल गांधी पर बरसे एचडी देवेगौड़ा, उड़ाया मजाक

Lok Sabha Election: कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर राहुल गांधी पर बरसे एचडी देवेगौड़ा, उड़ाया मजाक

Rajesh kumar • LAST UPDATED : April 24, 2024, 3:38 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने बुधवार को कांग्रेस के घोषणापत्र का मजाक उड़ाया। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के ‘संपत्ति पुनर्वितरण वादे’ की आलोचना करते हुए कहा कि कोई व्यावहारिक ज्ञान न रखने वाला व्यक्ति ही ऐसी बात कह सकता है. 90 वर्षीय जद (एस) सुप्रीमो ने दावा किया कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सत्ता में कभी न आने को लेकर इतनी आश्वस्त है कि वह इतने सारे वादे कर सकती है।

गौड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कई वादे किये हैं।” एकमात्र पार्टी जिसे यकीन है कि वह कभी सत्ता में नहीं आएगी, वह इतने सारे वादे करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश को उलट-पुलट करना चाहती है और उसके द्वारा किए गए वादे संकेत देते हैं कि वह ‘किसी भी कीमत पर’ सत्ता में आना चाहती है।

Russia: पुलिस हिरासत में गए रूस के उप रक्षा मंत्री तैमूर इवानोवा, जानें क्या है आरोप-Indianews

क्या वह सोचते हैं कि वह एक जन नेता हैं?

राहुल गांधी के वादों पर गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता संपत्ति सर्वेक्षण कराना और संपत्ति बांटना चाहते हैं. क्या वह सोचते हैं कि वह एक जन नेता हैं? वह एक क्रांति का सपना देख रहे हैं. आर्थिक उदारीकरण में पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा कि धन पुनर्वितरण की बात करके राहुल गांधी ने कांग्रेस के दो प्रधानमंत्रियों का अपमान किया है, जिन्होंने बाजार में सुधार लाए और देश की संपत्ति बढ़ाई।

Rahul Gandhi vs Varun Gandhi: रायबरेली में राहुल गांधी के सामने होंगे वरुण गांधी? अटकलें तेज- indianews

गौड़ा ने कहा, ‘राहुल गांधी ने आर्थिक सुधारों को वैसे ही फाड़ दिया है जैसे उन्होंने (तत्कालीन) मनमोहन सिंह (सरकार) द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ दिया था. कांग्रेस के घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ से कुछ बिंदु उठाते हुए, गौड़ा ने कहा कि राहुल गांधी 30 लाख नई केंद्र सरकार की नौकरियां देना चाहते हैं और इस देश को चलाना चाहते हैं।

कांग्रेस रातोंरात 30 लाख से ज्यादा नौकरियां कैसे पैदा करेगी?

उन्होंने पूछा कि सिर्फ 40 लाख स्वीकृत नौकरियां हैं. वह रातों-रात 30 लाख से अधिक नौकरियाँ कैसे पैदा कर सकते हैं? वह इन लोगों को कितना भुगतान करेगा? वह उन्हें कहां रोजगार देंगे? ऐसा कोई व्यावहारिक ज्ञान न रखने वाला व्यक्ति ही बोल सकता है। (पी) चिदम्बरम घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष थे। क्या वह राहुल गांधी के अपरिपक्व आर्थिक विचारों से सहमत हैं?

PM Modi: जेपी मॉर्गन चेज प्रमुख जेमी डिमन ने पीएम मोदी के तारीफ में पढ़े कसीदे, जानें क्या कहा-Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT