India News (इंडिया न्यूज़), Aaliya Siddiqui, दिल्ली: विवादों में फंसी रहने वाली आलिया सिद्दीकि जो बिग बॉस ओटीटी 2 से भी बाहर हो चुकी है, वह फिलहाल अपने नए प्रोजेक्टस पर काम करने में लगी हुई है। वहीं काम के सिलसिले में उनको अपने बच्चों से दूर रहना पड़ रहा है। ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकि को अपने बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिल गया है और इस पर ही बात करते हुए आलिया ने अपने पति नवाज की तारीफ की है।
बता दें की हाल में ही मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है कि नवाजुद्दीन में काफी बदलाव आए है और इसके लिए वह उनपर गर्व करती है। वहीं इस दौरान उन्होंने अफने बॉयफ्रेंड को लेकर भी बात की है। आलिया ने इस बात का खुलासा भी किया है कि वह अपनी बेटी से अपने बॉयफ्रेंड को मिलवा चुकी हैं।
Aaliya Siddiqui
आलिया ने इंटरव्यू में आगें कहा, ‘मैं अभी तक बच्चों से नहीं मिली हूं, एक महीना हो गया है, नवाज बच्चों के साथ हर जगह घूम रहे हैं, फिलहाल वो हैदराबाद में हैं क्योंकि वह वहां शूटिंग कर रहे हैं. बच्चे अपने पिता के साथ बहुत खुश हैं और मुझे नवाज़ से सबसे बड़ा सपोर्ट यह मिला है कि वह बच्चों के करीब आ गए हैं, वह उनकी देखभाल कर रहे हैं, नवाज उन्हें भरपूर समय दे रहे हैं और उन्होंने बच्चों के लिए अपनी ज़िम्मेदारी पूरी की है, इससे बड़ा कोई सपोर्ट नहीं हो सकता. मुझे उस पर बहुत गर्व है’
जैसा की सभी को पता है कि आलिया और नवाज के रिश्तों में काफी विवाद चल रहा है ऐसे में कपल पुरी तरह से डिवोर्स के लिए तैयार है। वहीं दूसरी ही तरफ आलिया इस दौरान अपने इटालियन बॉयफ्रेंड को डेट करने में लगी हुई है। वहीं मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने खुलासा किया था कि उनका बॉयफ्रेंड आईटी सेक्टर में काम करता है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि वह अपने रिश्ते को शादी का टैग नहीं देंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने अफने बॉयफ्रेंड को अपनी बेटी से एक दोस्त के तौर पर मिलवाया था।
ये भी पढ़े: तम्मना और विजय साथ आए नजर, डेटिंग पर भी एक्ट्रेस ने कि बात