India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: गाजियाबाद के वन जीव तस्कर वह रेप पार्टी में सांपों का जहर इस्तेमाल करने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के ऊपर केस दर्ज किए गए था। जिसके बाद उनपर FIR हुए और मामले को लेकर काम चल रहा है। वही अब इस मामले को लेकर नया एंगल सामने आया है।
ये भी पढ़े: लगान के Art Director नितिन देसाई को मिला सम्मानित, 96 Academy Awards में किया गया याद
Elvish Yadav
बता दे की यूट्यूबर एल्विश यादव ने पीपल फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी और न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़े गौरव और सौरभ गुप्ता को जान से मारने और घर से उठाने की धमकी दी है। जिसकी लिखित शिकायत अब वह नंदग्राम थाना पुलिस को दे चुके हैं। बता दे की अब तक यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जो नोएडा और गुड़गांव के फार्म हाउस और बड़े क्लब्स में कोबरा सांप और उनके जहर की सप्लाई करने के आरोप में दर्ज किए गए। Elvish Yadav
FIR
Rahul Yadav Post
ये भी पढ़े: Oscars 2024 में इन सितारों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट
वही हाल फिलहाल में ही एल्विश यादव का नाम एक बार फिर से सामने आया था। जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर पर हाथ उठाते नजर आए थे और उन्हें बुरी तरह पिटते नजर आए थे। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। कुछ ही दिनों में यह है मामला आग की तरह फैल गया लेकिन अब एल्विश यादव और उसे यूट्यूबर के बीच सलहा हो चुकी है, लेकिन इससे पहले उनके खिलाफ गुड़गांव में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर एल्विश यादव ने वीडियो शेयर कर सफाई भी दी थी।
ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal: ‘मोदी-मोदी करने वाले पति को रात को न दें खाना’, केजरीवाल को महिलाओं से क्यों कहना पड़ा…