Hindi News / Trending / Article 370 Article 370 Was Not Banned In Gulf Countries Film Certification Awaited

Article 370: आर्टिकल 370 को खाड़ी देशों में नहीं किया गया बैन, फिल्म प्रमाणन का इंतजार बाकी

India News (इंडिया न्यूज़), Yami Gautam Article 370 is Not Banned in Gulf Countries: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को खाड़ी देशों में बैन कर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Yami Gautam Article 370 is Not Banned in Gulf Countries: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर पर सूत्रों का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पर खाड़ी देशों में कोई प्रतिबंध नहीं है। सूत्रों ने आगे कहा कि कुछ खाड़ी देशों में, फिल्म प्रमाणन का इंतजार कर रही है।

बता दें कि यामी गौतम द्वारा अभिनीत और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित हाई-ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित है। ‘आर्टिकल 370’ हाल ही में 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Yami Gautam Article 370 is Not Banned in Gulf Countries

यामी गौतम ने ‘आर्टिकल 370’ के बॉक्स ऑफिस पर कही ये बात

यह भी पढ़े: Pankaj Udhas Death: Rakul Preet Singh ने पंकज उधास के निधन पर जताया शोक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

अदाकारा यामी गौतम ने सोमवार को कहा कि फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को दर्शकों का समर्थन करने में पूरा भरोसा है। यह खुलासा करते हुए कि निर्माताओं को बताया गया था कि ऐसी फिल्मों को बहुत अधिक खरीदार नहीं मिल सकते हैं। यामी गौतम ने कहा, “हमें बताया गया था कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल सकती है क्योंकि दर्शक ऐसे विषयों की सराहना नहीं करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें फिल्म पर पूरा भरोसा था कि यह सही तालमेल बिठाएगी और दर्शकों का पक्ष लेगी। हमारी फिल्म सिनेमाघरों में हिट होने के बाद से मुझे जो बधाई संदेश मिल रहे हैं, उनमें एक आम बात यह है कि युवाओं को यह फिल्म देखनी चाहिए, क्योंकि इसमें कोई दुष्प्रचार नहीं है।”

यह भी पढ़े: क्रैक की रिलीज के बाद Vidyut Jammwal ने Sumit Kadel पर लगाया ये गंभीर आरोप, फिल्म क्रिटिक ने किया ब्लॉक

खुफिया अधिकारी का किरदार निभा रहीं हैं यामी गौतम

यह भी पढ़े: Anant-Radhika Wedding Details: अनंत-राधिका की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की पूरी लिस्ट आई सामने, जाने क्या कुछ होगा खास

जम्मू-कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के निरसन पर आधारित है, जिसने पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा दिया था। 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था। बता दें कि इस फिल्म में यामी गौतम ने खुफिया अधिकारी जूनी हक्सर का किरदार निभाया है। आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमाकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Tags:

article 370Yami Gautam
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue