संबंधित खबरें
भारतीयों की हुई मौज… इंडियन विजिटर्स को रिझाने के लिए इस देश ने कर दिया ऐसा कमाल, टूरिस्टों की लग गई भीड़
Viral Video: बाप और बेटे दोनों हैं नाबालिग, क्या है माजरा? कैसे हुई ये अनहोनी
दूध में खून मिलाकर पीते हैं यहां के लोग, स्वार्थ के लिए करते हैं ये घिनौना काम…क्या इसीलिए कुदरत ने दिया है दैत्यकार रूप?
अंतरिक्ष से दिखा स्वर्ग! NASA ने शेयर किया वीडियो, देखकर आप के मुंह से भी निकलेगा- वाह!
अनदेखी दीवार या ईश्वरीय चमत्कार! आपस में मिलकर भी नहीं मिलते ये दो महासागर, आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य?
छुट्टी पर घर जा रहा RAF जवान, ट्रेन पकड़ने गया और फिसल गया पैर, इतनी दर्दनाक मौत देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के घर में आए दिन कोई ना कोई हंगामा होता ही रहता है। जिस वजह से सुर्खियां बन जाती है। ऐसे में आप बिग बॉस फाइनल्स के करीब आ चुके हैं। इस बीच हर कोई टॉप 3 में अपनी जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रहा है। वही सोशल मीडिया पर भी कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में सेलिब्रिटीज उतर रहे हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए पोस्ट भी कर रहे हैं।
बड़े सितारों में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के खेल को काफी पसंद करते हैं। जिसमें सनी लियोन की फेवरेट अंकिता लोखंडे है। उन्होंने अंकिता को सपोर्ट करते हुए उनके लिए खास पोस्ट भी शेयर करें। वही जनता की बात करें तो वह भी लगातार अंकिता को सपोर्ट कर रही है और उनके लिए वोट कर रही है। लोगों का कहना यह है कि अंकिता को ही यह शो जितना चाहिए ऐसे में सनी लियोन ने भी पोस्ट के जरिए कुछ ऐसा ही कहा।
बता दे कि अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतारते हुए सनी लियोन ने पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, “बिग बॉस 17 फाइनल्स के लिए ऑल द बेस्ट अंकिता लोखंडे मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं लड़की”
All the best @anky1912 for #BB17 finale ..I am rooting for you girl!! 😘
.
.#AnkitaLokhande #AnkitalsTheBoss— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 16, 2024
सनी लियोन की पोस्ट सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस ने भी उस पर लगातार कमेंट करने करते हुए अपना रिएक्शन दिया। एक फैन ने लिखा, “हां विनर अंकिता लोखंडे की है” वहीं दूसरे ने लिखा, “थैंक यू डियर सनी लियोन हम उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, हमें ज्वाइन करने के लिए शुक्रिया”
एक तरफ सनी लियोन अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करती नजर आ रही है। तो दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बार-बार एक ही बात नेशनल टीवी पर करोगे, तो उसे बात का बाहर मुद्दा बनेगा ही.. घर की बात घर जाकर करो क्या अच्छा लगा क्या बुरा लगा क्लेरिफिकेशन, एक्सप्लैनेशंस, इनसिक्योरिटीज के अपने रिश्तों का अब तमाशा ना बनाओ, बिग बॉस 17 के बाहर की भी दुनिया है” Bigg Boss 17
Baar baar ek hi baat National Tv par karoge toh uss baat ka baahar mudda banega hi, ghar ki baatien ghar jaakar karo, kya achha laga kya bura laga, clarifications,explainations, insecurities why here? Apne rishton ka yun tamasha naa banao #BB17 ke baahar bhi duniya hai @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) January 16, 2024
जैसा कि बिग बॉस के फैंस को पता ही होगा कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एपिसोड में लड़ाई करते नजर आते हैं। दोनों का रोजाना किसी न किसी बात पर झगड़ा होता ही है। ऐसे में एक और मुद्दा उठा जिसमें विक्की जैन ने अंकिता को खरी खोटी सुनाते हुए सुशांत की बात को भी बाहर निकालो।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.