Bride Groom Video
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ जब से देश में रिलीज हुई है, तब से उसके गाने, डांस और डायलॉग्स ने सोशल मीडिया में तहलका मचाया हुआ है। आज लगभग हर किसी की जुबान पर ‘पुष्पा’ का डायलॉग चढ़ा हुआ है। पुष्पा की खुमारी भी हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रही है. अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स पर तो इंस्टाग्राम में रील्स की बाढ़ आ चुकी है।
दूल्हे ने श्रीवल्ली गाने पर किया जोरदार डांस
इसी बीच स्टेज पर जयमाला के वक्त एक दूल्हे पर ‘पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म का बुखार देखने को मिला। दरअसल, जब दुल्हन अपने दूल्हे को जयमाला डालने जा रही थी तो दूल्हे ने अपने दोस्तों को स्टेज पर बुलाया। इसके बाद वह सभी मिलकर ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli) सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं।
जैसे-जैसे दूल्हा अपनी दुल्हनिया के करीब जा रहा था, पीछे उनके दोस्त भी कुछ वैसा ही डांस कर रहे थे। दूल्हे का शानदार अंदाज हर किसी को भा गया। आखिर में, दुल्हन के सामने दूल्हे ने ‘मैं झुकूंगा नहीं’ वाले स्टाइल को भी करके दिखलाया।
दूल्हे का अनोखा अंदाज देखकर दंग रह गए मेहमान
दूल्हे का यह अनोखा अंदाज देखकर दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा है। दूल्हा और दुल्हन के पक्ष के लोग भी जयमाला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दूल्हे का यह #अनोखा_अंदाज देखकर #दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। #वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग #जयमाला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तभी दूल्हा जयमाला के वक्त '#श्रीवल्ली' गाने पर डांस करने लगता है। #PUSHPAMOVIESONG, #Wedding pic.twitter.com/mhxq4mIExb
— Anjesh kumar (@anjwly24) April 27, 2022
वहीं दुल्हन हंसते हुए दूल्हे की तरफ इशारा करती है। तभी दूल्हा जयमाला के वक्त ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस करने लगता है। इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : Shahid Kapoor पैसे खर्च करने के लिए पत्नी मीरा राजपूत से लेते हैं इजाजत, कहा ‘मैं अब एक फैमिली मैन हूं…
ये भी पढ़े : शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अप्रत्यक्ष रूप से Prashant Kishor की एंट्री पर साधा निशाना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.