Hindi News /
Trending /
Holi 2024 Prepare Great Snacks On Holi In 15 Minutes Guests Will Be Happy India News
Holi 2024: होली पर 15 मिनट में तैयार करें शानदार स्नेक्स, मेहमान होंगे खुशी
India News (इंडिया न्यूज़), Holi 2024, दिल्ली: रंगो का त्योहार होली बस आने ही वाला है। ऐसे में हर घर में तरह-तरह के पकवान बनेंगे और मेहमान भी एक दूसरे के घर आएंगे। ऐसे में होली के समय अचानक कोई मेहमान आपके घर पर आ जाए और समय रहते हुए आपको नाश्ता और लंच रेडी […]
India News (इंडिया न्यूज़), Holi 2024, दिल्ली: रंगो का त्योहार होली बस आने ही वाला है। ऐसे में हर घर में तरह-तरह के पकवान बनेंगे और मेहमान भी एक दूसरे के घर आएंगे। ऐसे में होली के समय अचानक कोई मेहमान आपके घर पर आ जाए और समय रहते हुए आपको नाश्ता और लंच रेडी करना हो तो। ऐसे में आप कुछ व्यंजन है। जिन्हें 15 से 20 मिनट के अंदर बना सकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हें स्वादिष्ट स्नेक्स की रेसिपी बताएंगे जो झटपट तैयार हो जाती है।
इसे बनाने के लिए आपको मैदा के साथ बारीख कटी हुई सब्जी जैसे शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, कद्दूकस किया हुआ गाजर, अदरक और लहसुन चिली सॉस, टमाटर केचप इसके साथ ही आप उबले हुए नूडल्स भी ले सकते हैं।