ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Ira Khan ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की क्यूट पिक्चर्स की शेयर, पिता Aamir Khan संग टैटू-मेहंदी को किया फ्लॉन्ट

Ira Khan ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की क्यूट पिक्चर्स की शेयर, पिता Aamir Khan संग टैटू-मेहंदी को किया फ्लॉन्ट

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 30, 2024, 8:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ira Khan ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की क्यूट पिक्चर्स की शेयर, पिता Aamir Khan संग टैटू-मेहंदी को किया फ्लॉन्ट

Ira Khan Mehendi Ceremony Photos

India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan Mehendi Ceremony Photos: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक लविंग पिता भी हैं। वह अपने बच्चों के बहुत करीब हैं और उनके लिए समय निकालने में जरा भी कंजूसी नहीं करते हैं। बता दें कि आमिर खान का अपनी बेटी आइरा खान (Ira Khan) के साथ बहुत खास बॉन्ड है, जो अक्सर पिता-बेटी की तस्वीरों में दिखाई दे जाता है। अब हाल ही में आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर पिता के साथ कुछ प्यारी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्टर अपनी लाडली के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

आइरा खान और आमिर खान की क्यूट पिक्चर्स

आपको बता दें कि 30 जनवरी को आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पिता आमिर के साथ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं। ये तस्वीरें आइरा के मेहंदी सेरेमनी की हैं। मेहंदी फंक्शन में आमिर ने अपनी बेटी के टैटू का सेम डिजाइन अपने हाथ में मेहंदी के रूप में कॉपी किया। दोनों के हाथ में दो स्टार्स और चांद बना हुआ है।

पहली फोटो में आमिर और आइरा को अपनी मेहंदी और टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में पिता-बेटी टैटू-मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, आखिरी फोटो में आमिर ने अपनी लाडली के गाल पर किस किया। बेज कलर की ड्रेस में आइरा बहुत प्यारी लग रही थीं। दूसरी ओर 58 साल के आमिर स्काई ब्लू आउटफिट में जच रहें हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

फोटोज शेयर कर आइरा खान ने लिखी ये बात

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि उस वक्त मैंने कछुए नहीं बनवाए थे। हम बहुत क्यूट हैं।” पिता-बेटी के इस प्यारे बॉन्ड पर फैंस भी अपना दिल हार गए हैं।

 

Also Read:

Tags:

Aamir KhanAamir Khan daughterBollywoodEntertainment NewsEntertainment News In HindiInstagramira khanNews in HindiNupur Shikhareआइरा खानआमिर खानबॉलीवुडमनोरंजन की खबरेंहिंदी में मनोरंजन की खबरें

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT