Hindi News / Trending / Kareena Kapoor Soon Bollywoods Queen Kareena Kapoor Will Make Her Debut On Ott Play More Than One Challenging Character Kareena Kapoor Soon Bollywoods Queen Kareena Kapoor Will Make Her Debut

Kareena Kapoor: जल्द ही करेगी करीना कपूर ओटीटी पर अपना डेब्यू, निभाए एक से बढ़ कर एक चुनौती भरे किरदार

India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor: बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर ओटीटी पर अपना डेब्यू जल्द ही करने जा रही हैं। करीना की फिल्म जाने-जान रिलीज होने वाली है, जिसमें करीना एकदम अलग दिखेंगी। वैसे इससे पहले भी करीना ने कई फिल्मों में लीग से बिलकुल अलग किरदार निभा चुकी हैं। करीना ने अपने स्टाइल और एक्टिंग […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor: बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर ओटीटी पर अपना डेब्यू जल्द ही करने जा रही हैं। करीना की फिल्म जाने-जान रिलीज होने वाली है, जिसमें करीना एकदम अलग दिखेंगी। वैसे इससे पहले भी करीना ने कई फिल्मों में लीग से बिलकुल अलग किरदार निभा चुकी हैं। करीना ने अपने स्टाइल और एक्टिंग से अपने लाखों फैंस के दिलों पर हमेशा से राज किया है।

अपनी हर फिल्मों में करीना कपूर ने हर किरदार को बहुत ही अच्छे अदा किया है। अपनी एक्टिंग के बदौलत करीना ने ये साबित कर दिया है की वो हर किरदार को बखूबी निभा सकती है।बेबो अपनी फिल्म ‘जब वी मैट’ से लेकर फिल्म ‘चमेली’ तक करीना के मज़ेदार एक्ट को लोग हमेशा याद रखेंगे। बेबो जल्द ही ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

Kareena Kapoor

नेटफ्लिक्स पर आ रही है उनकी फिल्म ‘जाने-जान’। इस फिल्म में बेबो के साथ साथ अभिनेता विजय वर्मा और जयदीप अखलावत भी लीड रोल में हम सबको दिखने वाले है। इस फिल्म के निर्देशक सुजाय घोष है और ये कहानी एक जापानी उपन्यास पर आधारित है।

फिल्म “चमेली” 

साल 2004 में रिलीज हुई थी करीना कपूर की फिल्म चमेली। करीना का इस फिल्म में रोल काफी हट के था। इस फिल्म में कहानी एक प्रॉस्टिट्यूट की थी। करीना ने इस रोल को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया था। इस फिल्म के लिए करीना को फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

“ओमकारा” 

फिल्म ओमकारा 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म में करीना के साथ साथ दिग्गज अभिनेता अजय देवगन, सैफ अली खान और कोंकणा सेन जैसे अभिनेता नज़र आये थे। लोगो ने करीना के रोल को काफी पसंद किया था और करीना को इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

फिल्म “उड़ता पंजाब”  (Kareena Kapoor)

करीना ने अबतक जितने भी सबसे हटकर किरदार निभाए है उनमे उड़ता पंजाब जैसी फिल्मे भी शामिल है। इस फिल्म में करीना ने एक यंग लेडी डॉक्टर का किरदार अदा किया है। फिल्म उड़ता पंजाब में करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी लीड रोल में थी।

“तलाश” 

बेबो की फिल्म तलाश भी काफी अच्छी थी। इस फिल्म में करीना के साथ हमें अभिनेता आमिर खान भी देखने को मिला थे। इसके अलावा फिल्म में राजकुमार राव, रानी मुर्खजी और दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी बेहतरीन काम किया था। इस फिल्म के लिए करीना कपूर को स्टारडस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था।

फिल्म “हीरोइन” 

फिल्म “हीरोइन” में करीना ने लीड रोल प्ले किया था। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म का निदेशन किया था। यह एक ऐसा किरदार करीना कपूर ने निभाया जो उसकी सफलता के ढलान पर थी और असल जिंदगी में वो कई अलग-अलग दिक्कतों से परेशान थी। इस फिल्म में शहाना गोस्वामी, दिव्या दत्ता, राकेश बापट, शिल्पी शर्मा, हेलेन, लिलेट दुबे और मुग्धा गोडसे के साथ अर्जुन रामपाल और रणदीप हुडा ने काफी शानदार रोल अदा किया।

ये भी पढे़:

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)Kareena Kapoorबॉलीवुड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue