India News (इंडिया न्यूज), Muslim Man Playing Holi : देश में कुछ जगहों पर इस बार होली को लेकर हंगामा होने की आंक्षका थी, क्योंकि इस बार होली और जुमे की नमाज एक साथ थी, इसकी वजह से ऐसा माहूल बनाया जा रहा था कि होली का समय बदला जाए। वहीं हिंदू समुदाय का कहना था कि होली का समय बदला नहीं जाएगा। इसको देखकर पुलिस भी अलर्ट मोड में रही। लेकिन छूट-पूट घटनाओं को हटा दें तो सब कुछ अच्छे से हुए। होली भी अच्छे से मनाई गई और जुमे की नमाज भी शांति के साथ अदा की गई। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक होली प्रैंक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम शख्स अपने परिवार वालों के साथ होली प्रैंक कर रहा है।
वीडियो की शुरूआत में एक शख्स अपने ऊपर रंग डालते हुए दिखाई दे रहा है। फिर वो घर के अंदर जाता है और ऐसे दिखलाता है कि कुछ लोगों ने जबरदस्ती उस पर रग डाल दिया है। शख्स नाटक करते हुए अपने पिता से कहता है कि, लोगों ने उसकी नहीं सुनी और रंग लगा दिया, आगे शख्स कहता है कि वो रौजे से है रौजा चल रहा है। रंग लगा दिया। इसपर उनके पिता ने कहा कि, तो इसमें क्या परेशानी है। पिता ने आगे कहा कि त्यौहार चल रहा है उसमें क्या हो गया, जिन्होंने रंग लगाया है वो दोस्त ही तो है दुश्मन नहीं।
Muslim Man Playing Holi : होली खेलकर घर आया मुस्लिम शख्स
फिर शख्स सोशल मीडिया पर चल रहे प्रोपेगेंडा की बात करता है। इस पर उस शख्स के पिता उस पर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि होली है तो रंग तो चलेगा ही, तेरा दिमाग खराब तो नहीं हो गया, कहा से उल्टी सीधी बाते सुनकर आ रहा है। उसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anaspathan नाम के यूजर ने अपलोड किया है। वीडियो में होली खेलने के बाद परिवार का रिएक्शन लेने के लिए शख्स ने प्रैंक किया था। इस विडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा बार शेयर क्या जा चुका है। फिलहाल इस वीडियो से समाज के लिए एक संदेश है कि मन सच्चा होना चाहिए बाकि किसी भी धर्म को किसी भी त्योहार से कोई भी दिक्कत नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.