Hindi News / Trending / Nostradamus Prediction Will There Be Devastation At The End Of The Year Know The Predictions Of Modern Nostradamus

Nostradamus Prediction: साल के अंत में मचेगी तबाही? जानें मॉर्डन नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Nostradamus Prediction: दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें भविष्य के बारे में पहले से ही पता चल जाता है या फिर उस चीज का एहसास हो जाता है। ऐसे लोगों में बुल्गारिया की बाबा वेंगा और फ्रांस के भविष्यक्ता नास्त्रेदमस का नाम भी शामिल है। वहीं ब्राजील के रहने […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Nostradamus Prediction: दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें भविष्य के बारे में पहले से ही पता चल जाता है या फिर उस चीज का एहसास हो जाता है। ऐसे लोगों में बुल्गारिया की बाबा वेंगा और फ्रांस के भविष्यक्ता नास्त्रेदमस का नाम भी शामिल है। वहीं ब्राजील के रहने वाले 37 साल के एथोस सैलोमे की तुलना नास्त्रेदमस से की जाती है। नास्त्रेदमस को द लिविंग नास्त्रेदमस के नाम से भी जाना जाता है। एथोस सैलोमे ने कई डरावनी भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में साल 2023 का अंत पूरी दुनिया के लिए खराब बताया है।

  • साल 2023 का अंत पूरी दुनिया के लिए खराब
  • उनका इरादा लोगों को डराने का नहीं है बल्कि आगाह करने का है

दुनिया में बाढ़ और भूकंप मचाएगा तबाही

सैलोमे ने इससे पहले कोरोना वायरस और रूस-यूक्रेन के युद्द के बार में भी भविष्यवाणी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने क्वीन एलिजाबेथ की मौत की भी बात कही थी। सैलोमें द्वारी की गई ये सारी भविष्यवाणी सच हुई है। अब उन्होंने कहा है कि इस साल के अंत तक प्राकृतिक आपदाएं आ सकती है।

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

साथ ही उन्होंने कहा कि उनका इरादा लोगों को डराने का नहीं है बल्कि आगाह करने का है। उन्होंने कहा कि इस साल के खत्म होने से पहले दुनिया में बाढ़ और भूकंप से लोगों को काफी पेरशानी होने वाला है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसका सबसे ज्यादा असर पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर होगा। जिससे की उत्तरी कैलिफोर्निया और दक्षिण ब्रिटिश कोलंबिया के बीच के क्षेत्र में भीषण तबाही मच सकती है।

इन देशों में भारी बारिश की संभावना 

साथ ही उनका कहना है कि फिलीपींस और थाईलैंड में तूफान भी आ सकता है। इसके अलावा ब्राजील, गंगा और मेकांग नदी डेल्टा जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी है। सैलोमें ने इन सारी परेशानीयों से निपटने के लिए अभी से ही उपाय करने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ घटनाएं सच ना भी हो। ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है।

Also Read:

Tags:

nostradamus

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue