Hindi News / Trending / Suicide Plant A Person Is Forced To Commit Suicide As Soon As He Touches The Jimpai Jimpai Plant Scientists Are Also Surprised To Know Its Secret

सावधान! इस पौधे को छूते ही तड़प-तड़प कर मरता है इंसान, आत्महत्या करने पर हो जाता है मजबूर, इसका रहस्य जान वैज्ञानिक भी हैरान

Suicide Plant: आमतौर पर पेड़-पौधों को प्रकृति और मानव जीवन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो जानलेवा साबित हो सकते हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Suicide Plant: आमतौर पर पेड़-पौधों को प्रकृति और मानव जीवन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक जहरीला पौधा है जिमपी-जिम्पी, जिसे ‘सुसाइड प्लांट’ के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे को छूने से इतना असहनीय दर्द होता है कि कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं। इसका जहर सांप के जहर से भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है।

ऐसा लगता है जैसे शरीर पर तेजाब डाल दिया गया हो

यह जहरीला पौधा मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और मोलूकास के घने जंगलों में पाया जाता है। इसकी पत्तियां देखने में भले ही सामान्य लगती हों, लेकिन इनमें मौजूद बारीक नुकीले कांटे न्यूरोटॉक्सिन नामक जहरीला पदार्थ छोड़ते हैं, जो सीधे तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है। इस पौधे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वैज्ञानिक मरीना हर्ले ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में शोध कर रही थीं, तो उन्होंने सुरक्षा के लिए बॉडी सूट और मोटे दस्ताने पहने हुए थे। इसके बावजूद जब वह गलती से इस पौधे के संपर्क में आई तो उसे ऐसा लगा जैसे उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया गया हो और साथ ही उसे बिजली का झटका भी दिया गया हो।

अब WhatsApp पर भी चलेगी Instagram Reel, 99% लोग यूज नहीं करना जानते यह कमाल का फीचर, यहां जानिए सब कुछ

Suicide Plant

शादी में नहीं बुलाया, अब तोड़ दिया रिश्ता… बेटे को क्यों है बाप से इतनी नफरत कि उठाया इतना बड़ा कदम? Prateik Babbar के इस फैसले से दहला बॉलीवुड

दर्द इतना भयानक कि कई लोगों ने की आत्महत्या

जिम्पाई-जिम्पाई के कांटे जब त्वचा में चुभते हैं तो करीब 30 मिनट में दर्द अपने चरम पर पहुंच जाता है। यह दर्द महीनों तक रह सकता है और कुछ मामलों में तो कई सालों तक दर्द महसूस होता रहता है। इतिहास में ऐसे कई मामले दर्ज हैं जहां लोगों ने इस पौधे के असहनीय दर्द के कारण आत्महत्या कर ली। स्टिंगिंग ब्रश, जिम्पाई स्टिंगर और मूनलाइटर के नाम से मशहूर इस पौधे की वजह से जंगलों में काम करने वाले कई लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।

वैज्ञानिक भी हैरान

इस पौधे के असर को लेकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं, क्योंकि इसका जहर काफी लंबे समय तक असरदार रहता है। कांटे त्वचा में ही रह जाते हैं और जब भी प्रभावित हिस्से को दबाया जाता है तो दर्द फिर से सक्रिय हो जाता है।

कैसे बचें इस पौधे से?

विशेषज्ञों के अनुसार, घने जंगलों में जाने से पहले पूरी तरह से ढके हुए कपड़े, मोटे दस्ताने और सुरक्षा गियर पहनना ज़रूरी है, ताकि इस पौधे के संपर्क में आने से बचा जा सके। अगर कोई गलती से इसे छू ले, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में घूमने जाने वाले लोगों को इस पौधे के बारे में चेतावनी दी जाती है। अगर आप कभी ऐसे इलाकों में जाते हैं, तो सावधान रहें, क्योंकि यह पौधा आपकी जान के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

मजाक के चक्कर में kunal kamra खुद बन गए जोक? मिल गया ऐसा अल्टीमेटम…सुनकर कांप जाएंगे कॉमेडियन के घरवाले

Tags:

Jimpai JimpaiSuicide Plant
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue