इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
मंगेतर की पार्टी में कुत्ते ने पी ली दारू मरते-मरते बचा था । कुत्ता एक शख्स ने अपने कुत्ते के लिए अपनी शादी तोड़ ली। शख्स ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड की वजह से उसका मरते-मरते बचा है। जिसके बाद उसने गर्लफ्रेंड को अपना फैसला सुना दिया और सगाई हो जाने के बावजूद दोनों अलग हो गए।
ये भी पढ़ें : गर्मियों में खाना चाहते हैं कुछ मीठा तो बनाएं ठंडी रबड़ी केक
ये भी पढ़ें : जल्दी से बनाएं सादा दाल पुलाव
28 साल के शख्स ने अपनी 27 साल की पार्टनर से दूरी बना ली। दरअसल, लड़की की पार्टी के दौरान शख्स के 7 साल के कुत्ते ने बहुत ज्यादा चॉकलेट खा लिया और दारू पी ली थी। इससे वह बीमार हो गया। लड़की की लापरवाही की वजह से शख्स ने अपना 4 साल पुराना रिलेशनशिप तोड़ लिया।
हालांकि, उसके इस फैसले पर उसके परिवारवालों और लड़की के परिवार वालों ने एतराज जताया था। शख्स ने रेडिट पर बताया- शनिवार को मंगेतर अपने घर पर बैचलर पार्टी कर रही थी। मैं अपने घर पर अपने पैरेंट्स के साथ। मैंने अपना कुत्ता उसके पास छोड़ दिया क्योंकि उसे कुत्ते के साथ टाइम बिताना अच्छा लगता था।
ये भी पढ़ें : अपने रिश्तों को करना है मजबूत तो न करें ये काम
रविवार की सुबह 5 बजे मुझे फोन आया कि कुत्ते को कोई प्रॉब्लम है। मैंने उससे कहा कि एक टैक्सी ले लो और इमरजेंसी वेट क्लिनिक चले जाओ।
मंगेतर के दो दोस्त भी वहीं थे। उन्होंने बताया कि मेरा कुत्ता जिंदा है। लेकिन इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि कुत्ते ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है और उसने बहुत ज्यादा चॉकलेट खाया है। शख्स बहुत गुस्से में था क्योंकि लड़की ने उसकी बातों को नहीं माना था उसने लड़की को साफ-साफ कहा था कि वह कुत्ते को पार्टी से दूर रखे।
ये भी पढ़ें : पीट-पीट कर ली तीन साल के बच्चे की जान
ये भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने कोरोना को लेकर जताई चिंता , दिए दिशा निर्देश
ये भी पढ़ें : घाटे का सौदा बना पशुपालन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !