होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Uorfi Javed-Elvish Yadav: उर्फी ने मानी एलविश की बात, ग्रेन सूट सलवार में तस्वीर की शेयर

Uorfi Javed-Elvish Yadav: उर्फी ने मानी एलविश की बात, ग्रेन सूट सलवार में तस्वीर की शेयर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 16, 2023, 11:53 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Uorfi Javed-Elvish Yadav: उर्फी ने मानी एलविश की बात, ग्रेन सूट सलवार में तस्वीर की शेयर

Uorfi Javed-Elvish Yadav

India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed-Elvish Yadav, दिल्ली: उर्फी जावेद अपनी अतरंगी कपड़ों और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वहीं अपने बोल्ड अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी है। अपने अजीबोगरीब अंदाज से उर्फी इतनी फेमस हो गई है कि अब उनकी हर जगह बातें होती ही रहती है। ऐसे में बता दे कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर उर्फी को देखकर दर्शक काफी इंप्रेस हो गए, क्योंकि उन्होंने पूरे कपड़े पहने थे। जिसमें हरे रंग का सूट सलवार दुपट्टा था। साथ ही इस लुक को देखने के बाद कई लोगों का कहना यह भी था कि उर्फी के अंदर यह बदलाव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव की सलाह के बाद आया है।

उर्फी ने सूट सलवार में तस्वीर की शेयर

बता दें कि मंगलवार को उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्हें ग्रीन कलर का सलवार सूट दुपट्टा पहना हुआ था। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था और काफी मिनिमम मेकअप के साथ गोल्डन झुमके पहने हुए थे। इसको देखने के बाद उर्फी की काफी तारीफ हुई, इसके साथ ही बता दें कि उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की बेस्ट विशेज! वास्तव में हमारे जैसा कोई देश नहीं है! कहीं और नहीं रहना चाहूंगी!”

उर्फी ने मानी एलविश की सलाह

बता दे कि उर्फी की तस्वीर के ऑनलाइन आने की तुरंत बाद इस पर लोगों की रिएक्शन भी सामने आने लगे। जिसमें लोगों ने उर्फी को बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान याद किया और विजेता एलविश यादव की एक बात को भी याद किया गया। बता दे कि इस महीने की शुरुआत में उर्फी सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी में शामिल हुई थी। उन्होंने एलविश से पूछा था कि वह उनके लिए किस तरह का आउटपुट डिजाइन करेंगे इस पर एलविश ने उर्फी को कहा, ‘मैं सूट सलवार बनाऊंगा’ उन्होंने कहा था कि इसका कलर ग्रीन होगा एलविश ने यह भी कहा था कि उर्फी सूट सलवार में अच्छी लगेगी।

वही एलविश की इस बात पर उर्फी ने रिएक्ट करते हुए कहा, ”ऐसा नहीं है कि मुझे इसे पहनना पसंद नहीं है. जब भी कोई मौका होता है तो मैं इसे पहनती हूं लेकिन मैं अपने शरीर में बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हूं और मैं जो पहनती हूं उसे पहनना पसंद करती हूं.” इसके साथ ही उर्फी ने एलविश से बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनेंस में ग्रीन सूट पहनने का वादा भी किया था।

एल्विस ने जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का टाइटल

इसी बीच एलविश यादव सोमवार यानी की 14 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बन चुके हैं। वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर अप रहे और मनीषा रानी सेकंड रनर अप के तौर पर चुने गए।

 

ये भी पढे़: फरहान अख्तर ने शाहरुख की जगह रणवीर को देने की वजह की साफ, एक्टर की परेशानी के बारे में भी की बात

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT