ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Yash Chopra: 'किंग ऑफ रोमांस' की मोहब्बत की दास्ता रह गई थी अधुरी, किस्सा जान रह जाएंगे हैरान

Yash Chopra: 'किंग ऑफ रोमांस' की मोहब्बत की दास्ता रह गई थी अधुरी, किस्सा जान रह जाएंगे हैरान

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : October 21, 2023, 12:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Yash Chopra: 'किंग ऑफ रोमांस' की मोहब्बत की दास्ता रह गई थी अधुरी, किस्सा जान रह जाएंगे हैरान

Yash Chopra

India News (इंडिया न्यूज़), Yash Chopra, दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर यश चोपड़ा ने दुनिया को रोमांस करना सिखाया, लेकिन खुदकी मोहब्बत की कहानी पूरी नहीं लिख पाए। हम बात कर रहे है मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा की, जिन्होंने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। यश चोपड़ा भले ही हम सब को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन हर दिल आज भी उनकी रोमांटिक फिल्मों के जादू से बच नहीं सकता है।

बड़े पर्दो पर यश चोपड़ा ने जिस तरह प्यार के फूल खिलाए, और असल जिंदगी में भी वह काफी रोमांटिक रहे है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि हम सब को रोमांस का पाठ पढ़ाने वाले यश चोपड़ा की खुदकी मोहब्बत अधूरी रह गई थी।

यश चोपड़ा को दिल दे बैठी मुमताज

60 और 70 के दशक में एक्ट्रेस मुमताज ने लाखो दिलों पर राज किया, जिनमें यश चोपड़ा भी शामिल रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो मुमताज के दीवानों की कतार में यश चोपड़ा भी शामिल थे। लेकिन मुमताज खुद भी यश चोपड़ा से बेपनाह मोहब्बत करती थीं। दोनों का इश्क इस कदर परवान चढ़ा था कि उन्होंने प्यार में साड़ी हदे पार करने की कसम तक खा ली थी। लेकिन अफ़सोस यह मोहब्बत कभी पूरी नहीं हो सकी।

जब इश्क में पागल हुए यश चोपड़ा

ऐसा कहा जाता है कि यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘आदमी और इंसान’ में अभिनेत्री सायरा बानो के साथ मुमताज को भी साइन किया था। इस फिल्म में सायरा बानो लीड रोल में थीं, और मुमताज साइड हीरोइन थीं। इश्क में पागल चोपड़ा ने मुमताज के लिए इस फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग रखा, और यहाँ तक की उनका किरदार इस कदर सजा दिया कि वह लीड एक्ट्रेस के सामने किसी भी तरह से कम न लगे। इसी फिल्म के बाद एक्ट्रेस मुमताज ने लीड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू कर दिया।

इस वजह से खत्म हुआ रिश्ता

यश चोपड़ा और मुमताज के रिश्ते की बात जब उनके के बड़े भाई बीआर चोपड़ा को मालूम चली तो वह शादी के लिए तैयार हो गए। दोनों की बात करने के लिए वह मुमताज के घर भी गए थे, लेकिन बात नहीं बन सकी। असा कहा जाता है कि उस समय मुमताज का करियर काफी बुलंदियों पर था, जिसकी वजह से उनके घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए। इसी वजह से दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया था।

पामेला से यूं हुआ प्यार

यश चोपड़ा एक एग्जाम देने दिल्ली आए थे, जहां एक दोस्त के जरिये से उनकी मुलाकात पामेला सिंह से हो गयी। लेकिन उस वक्त पामेला ने यश चोपड़ा में थोड़ा भी इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था, लेकिन यश चोपड़ा पामेला पर फिदा हो गए थे। और कुछ दिन बाद बीआर चोपड़ा और उनकी धर्मपत्नी दिल्ली पहुंचे और पामेला के पैरेंट्स से दोनों के लिए बात की। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद यश चोपड़ा और पामेला एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए।

डेंगू ने ली जान

13 अक्टूबर 2012 के दिन यश चोपड़ा को डेंगू हो गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं दिख रही थी। 21 अक्टूबर को यश चोपड़ा के मल्टीपल ऑर्गन फेल होने से उनका निधन हो गया और वह इस दुनिया को और हम सबको हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए।

ये भी पढ़े- 

 

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.inYash Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT