India News (इंडिया न्यूज), Remove Morphed Photos: इन दिनों सोशल मीडिया पर डीपफेक फोटो-वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस नए तरह की धोखाधड़ी की शिकार बालीवुड की एक्ट्रेस भी हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आजकल किसी भी इंसान का न्यूड फोटो काफी आराम से तैयार किया जा सकता है।
AI से तैयार किए गए फोटो बिल्कुल असली फोटो और वीडियो के जैसा ही देखने में लगता है। इसकी मदद से लोग महिलाओं को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश करते हैं। इंटरनेट पर फोटो वायरल होने के डर से महिलाएं उनकी बातों को मान भी लेतीं हैं। हालांकि अगर फोटो इंटरनेटर पर वायरल हो चुका है, फिर भी इसे आसानी से हटाया जा सकता है।
एक ऐसी वेबसाइट है जो इंटरनेट से न्यूज फोटो को हटाने का दावा करती है। इसकी मदद से आप इंटरनेट से वायरल डीपफेक न्यूड फोटो को आसानी से हटा सकते हैं। आप अपनी कोई डीपफेक फोटो को तुरंत StopNCII.org वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट से फोटो को आसानी से हटा सकते हैं। यह वेबसाइट दावा करता है कि आपकी परमिशन के बिना शेयर या अपलोड किए गए आपत्तिजनक आपकी फोटो और वी़डियो को हटाता है। यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है।
अगर आपका कोई फोटो एडिट किया जाता है तो ये वेबसाइट उसका हैश बनाती है। एक एल्गोरिदम की मदद से इमेज हैशिंग की जाती है। जिससे इमेज को एक यूनीक हैश वैल्यू मिलती है। इसे कई बार ‘डिजिटल फिंगरप्रिंट’ भी कहा जाता है। यह वेबसाइट हैश वैल्यू को पार्टनर कंपनियों के साथ शेयर करता है। जिससे की इमेज को ढूंढने और हटाने में मदद होती है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर केस रजिस्टर्ड करना होगा। जिसके बाद आपको उन फोटो-वीडियो को अपलोड करना होगा, जिन्हें आप इंटरनेट से हटाना चाहते हैं। StopNCII पोर्टल को रेवेंज पोर्न हेल्पलाइन (RPH) चलाती है। जो कि एक इंटरनेशनल चैरिटी संस्थान है। RPH कहता है कि इसकी मदद से उसने कई हजार पीड़ितों की मदद की है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.