होम / उत्तर प्रदेश / Adipurush Controversy: आदिपुरुष के निर्माताओं ने इलाहाबाद हाई कोर्ट पेश होने के आदेश पर क्यों किया सुप्रीम कोर्ट रुख?

Adipurush Controversy: आदिपुरुष के निर्माताओं ने इलाहाबाद हाई कोर्ट पेश होने के आदेश पर क्यों किया सुप्रीम कोर्ट रुख?

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : July 12, 2023, 1:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Adipurush Controversy: आदिपुरुष के निर्माताओं ने इलाहाबाद हाई कोर्ट पेश होने के आदेश पर क्यों किया सुप्रीम कोर्ट रुख?

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy: इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेशी के खिलाफ फिल्म आदिपुरुष के निर्माता बुधवार (12 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आदेश का मामला चीफ जस्टिस के सामने रखने की कोशिश की है लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि वह सुनवाई का अनुरोध कल उनके सामने रखें। दरअसल बात ये है कि हाई कोर्ट ने फ़िल्म में धार्मिक चरित्रों को गलत तरीके से दिखाने के लिए निर्माता, निर्देशक और संवाद लेखक को 27 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है।

27 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी पेशी

इससे पहले फिल्म आदिपुरुष को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दाखिल जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की थी। जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्री प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन पीठ ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई की ये याचिकाएं कुलदीप तिवारी और नवीन धवन की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई थी।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप 

इन याचिकाओं में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की गई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि फिल्म को बनाते समय जनभावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया है जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को 27 जुलाई को कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया है।

क्या है पूरा मामला

हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर इन सभी को कोर्ट ने 27 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा था।इसके साथ ही हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को फिल्म पर अपना विचार पेश करने के लिए एक समिति के गठन का निर्देश भी दिया था।

ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: शाहरुख ने करण के शो कॉफी विद करण 8 में की शिरकत, साथ में यह शख्स भी आया नजर

 

Tags:

Allahabad High CourtBhushan Kumarsupreme courtUP NewsUttar Pradeshइंडिया न्यूज़ India Newsइलाहाबाद हाई कोर्टभूषण कुमारयूपी न्यूज़सुप्रीम कोर्ट

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT