संबंधित खबरें
अमित शाह के बयान पर सीएम योगी ने दिया रिएक्शन, कहा -'कांग्रेस बात करती है काम नहीं'
UP में बढ़ सकती है कड़ाके की ठंड और सर्द हवा, जानें मौसम का पूरा हाल
CISF के जवान की पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़, पति के नहीं रहने पर जेठ ने किया ये घिनौना काम, पूरा मामला जान खौल उठेगा खून
बेटी पैदा होने के डर से सास ने अपनी बहू के साथ किया कांड, जानकर कांप जाएगी रूह
Ballia News: अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी नेता, जानिए क्या है मामला?
क्या इतना खरतानाक होता है आंसू गैस… जा सकती है जान? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya: शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए आठ नए शहर बनाने की योजना अगले साल ही साकार होगी। नए शहरों के प्रस्तावों में अयोध्या भी शामिल है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने अभी तक इस योजना के तहत आठ नए शहरों का चयन नहीं किया है। इसे 21 राज्यों से 26 प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से आठ का चयन किया जाना है।
मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, चयन समिति कई बैठकें कर चुकी है, लेकिन अभी तक आठ नामों पर फैसला नहीं हुआ है। नव स्थापित शहरों में अयोध्या का भी चयन हो सकता है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि चयन समिति अपने तहत आठ नामों पर कितनी जल्दी फैसला लेती है। शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने राज्यसभा में बताया था कि नए शहरों के प्रस्तावों को छांटा और आकलन किया जा रहा है। राज्यों ने इसके प्रति काफी उत्साह दिखाया था।
शहरों के विस्तार से उत्पन्न होने वाली माँग को पूरा करने के लिए नये शहरों का निर्माण आवश्यक है। 15वें वित्त आयोग ने इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इसके तहत चैलेंज मॉडल पर शहरों का चयन किया जाएगा और प्रत्येक शहर को 1,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। कोई राज्य इस योजना का लाभ केवल अपने किसी एक शहर के लिए ही उठा सकता है। राज्यों ने इस साल जनवरी तक अपने प्रस्ताव भेज दिये, लेकिन उसके बाद इन्हें आगे नहीं बढ़ाया जा सका।
राज्यों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों में असम से जगीरोड, गुजरात से गिफ्ट सिटी, मध्य प्रदेश से जबलपुर एक्सटेंशन, महाराष्ट्र से विरुल, केरल से एरोसिटी, झारखंड से न्यू रांची सिटी, हरियाणा से गुरुग्राम के नाम शामिल हैं। चूंकि इस योजना की फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा की जानी है, इसलिए नये शहरों के चयन में मानकों, खासकर योजना को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.