इंडिया न्यूज, जौनपुर
Big Accident in Up उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर गुरुवार की देर रात को बड़ी दुर्घटना हो गई। कोतवाली इलाके के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में एक कच्चे मकान के धराशायी होने से उसमें दबे 5 लोगों की मौत हो गई है वही हादसे में घायल हुए इस दौरान कई लोग मलबे में दब गए। रात करीब एक बजे पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोगों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार देर रात देर रात लगभग 11 बजे परिवार के कुछ सदस्य सो रहे थे, वहीं कुछ लोग बैठकर बातें कर रहे थे कि इसी दौरान पूरा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें शन्नो (55), चांदनी (18), मोहम्मद असाउददीन ( 19), गयासुद्दीन (17), हेरा (10) व स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) व पड़ोस के अजीमुल्लाह (68) दब गए।
लोगों व जिला प्रशासन ने दबे लोगों को निकालकर घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मोहम्मद कैफ पुत्र जमालुद्दीन, संजीदा पुत्री जमालुद्दीन, अजीमुल्ला पुत्र कतवारू, मोहम्मद सेफ पुत्र जमालुद्दीन और मिस्बाह पुत्री जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।
Big Accident in Up
हादसा होने के बाद जानकारी होते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सीएमएस अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में कुल 11 लोग घायल हुए थे। जिनमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों की हालत गंभीर है।
Also Read : Big Accident in Pune 3 की मौत; कार के टुकड़े कर शव निकाले
Connect With Us : Twitter Facebook