इंडिया न्यूज, बरेली:
Blackmailing in Bareilly बरेली के एक युवक ने जान पहचान का फायदा उठाया। एक महिला की अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने महिला से वीडियो डिलीट करने के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की। महिला के परिजनों ने विरोध किया तो वह मारपीट की और धमकी देने लगा। परिजनों की शिकायत पर बरेली के कैंट थाने में केस दर्ज हुआ और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
was blackmailed by showing porn videos of woman
Blackmailing in Bareilly पीड़ित ने बताया कि लंबे समय से युवक का उनके घर पर आना जाना था। युवक ने परिवार का भरोसा जीत उसकी बहन की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो डिलीट करने के लिए वह एक लाख रुपये की मांग करने लगा। विरोध करने के लिए जब परिवार के कुछ सदस्य आरोपित के घर पहुंचे और वीडियो डिलीट करने की बात कही तो उसने फिर एक इसके बदले एक लाख रुपये की मांग की।
इस इनकार करने पर वह गाली-गलौज करने के साथ ही जाती सूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी देने लगा। बात बड़ी तो मारपीट करने पर उतारु हो गया। जिसमें पीड़ित व उसके भाई के चोटे आई है। कैंट पुलिस का कहना है कि उसकी बहन शादी शुदा है और उसका एक बच्चा भी है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Benefits of Drinking Coffee कॉफी पीने के फायदे
Connect With Us : Twitter Facebook