Hindi News / Uttar Pradesh / Cm Yogi Adityanath To Build A Strong India It Is Necessary To Build A Healthy India Cm Yogi Said At The Ayushman Vay Vandana Card Distribution Ceremony

’सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ का होना जरूरी…,आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में बोले CM योगी

India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार जनता को खुशखबरी देती आ रही है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर एक बार जनता को राहत दी है। मुफ्त इलाज की योजनाएं हो या फिर राहत कोष से आर्थिक मदद हर तरीके से मदद की जा रही है। बता दें कि, आयुष्मान […]

By: Ajeet Singh

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार जनता को खुशखबरी देती आ रही है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर एक बार जनता को राहत दी है। मुफ्त इलाज की योजनाएं हो या फिर राहत कोष से आर्थिक मदद हर तरीके से मदद की जा रही है। बता दें कि, आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बयान दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘स्वस्थ भारत’ के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि हर नागरिक की स्वास्थ्य की देखभाल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी मेहनत से काम कर रही है। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 19 लाभार्थियों को यह कार्ड प्रदान किया और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में बोले CM योगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब प्रदेश के 75 जिलों में से 65 जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया और 2017 के बाद अब गोरखपुर में एम्स भी खुल चुका है।
इधर अश्लील डांस, उधर नोट उड़ाते दिखे ग्राहक; महाराष्ट्र के इस रेस्टोरेंट में चल रहा था अय्याशी का अवैध अड्डा, फिर पुलिस ने मारा धापा

‘राजपूत या किसी समाज का अपमान नहीं…’, राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर आए अखिलेश, BJP ने बोल दिया धावा!

CM Yogi Adityanath

आयुष्मान भारत योजना की भी सराहना की

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की भी शुरुआत की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में शुरू किया था। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, इस योजना के तहत इलाज के लिए 320 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह राशि अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई है, ताकि इलाज की सुविधा बेहतर और सुगम हो सके। इस योजना से लाखों लोग स्वास्थ्य संकट के समय मुफ्त इलाज पा रहे हैं, जिससे राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

दिल्ली में सताने लगी कड़ाके की ठंड! तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम; IMD ने दी चेतावनी

मुख्यमंत्री राहत कोष का किया उल्लेख

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोष के माध्यम से गोरखपुर के 7,437 लोगों को 123.16 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने समाज के सदस्यों से अपील की कि वे 70 वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए आयुष्मान व विंदोन कार्ड की मांग करें।

बदायूं, ज्ञानवापी और अटाला मस्जिद पर आज महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई, शहर में तनाव का माहौल

कार्यक्रम में सांसद रविकिशन शुक्ल और महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी मुख्यमंत्री योगी की स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी देखी।

Look Back 2024: 13 दिसंबर से इन 4 राशियों पर जमके मेहरबान होंगे शुक्र और बुध, लाभ दृष्टि का दुर्लभ संयोग देगा इन जातकों को अपार फायदा

Tags:

Breaking India NewsCM Yogi AdityanathIndia newsindianewsTodays India News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue