Hindi News / Uttar Pradesh / Dev Deewali Kashi Is Decorated And Ready For Dev Diwali Know What Is The Preparation Of The Administration

Dev Deewali: देव दीपावली पर काशी सज कर तैयार, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

India News (इंडिया न्यूज़),Dev Diwali: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी में देव दिवाली पर कमिश्नरेट के अफसरों की मीटिंग में यह तय हुआ है कि शहर में 31 जगह पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। साथ ही भीड़ प्रबंधन का काम ट्रैफिक पुलिस व नागरिक पुलिस 54 प्वाइंट से करेगी। श्रद्धालुओं का उमड़ेगा हुजूम […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Dev Diwali: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी में देव दिवाली पर कमिश्नरेट के अफसरों की मीटिंग में यह तय हुआ है कि शहर में 31 जगह पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। साथ ही भीड़ प्रबंधन का काम ट्रैफिक पुलिस व नागरिक पुलिस 54 प्वाइंट से करेगी।

श्रद्धालुओं का उमड़ेगा हुजूम

महापर्व छठ सकुशल समाप्त होते ही कमिश्नरेट की पुलिस देव दीपावली के आयोजन की तैयारियों में जुट गई है। 27 नवंबर को काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं व सैलानियों का हुजूम उमड़ेगा। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया गया है।

CM Yogi के राज्य की वो खूंखार डकैत…15 लोगों को लाइन में खड़ाकर मारी थी गोली, औरंगजेब की तरह निकाली थी इंसानों की आंखें

Dev Diwali: देव दीपावली पर जाए वाराणसी, जानिए कहां खड़ी करेंगे गाड़ी?

देव दीपावली के उत्सव का आन्नद

कमिश्नरेट के अफसरों की मीटिंग में तय हुआ है कि वाराणसी शहर में 31 स्थान पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन का काम ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस 54 प्वाइंट से करेगी। अफसरों का दावा है कि व्यवस्था ऐसी की जा रही है कि आमजन मानस सहूलियत के साथ गंगा घाटों तक जाएं। खुशी व उत्साह के साथ देव दीपावली के उत्सव का आन्नद उठाने के बाद बगैर किसी परेशानी के अपने घर वापस लौट जाएं।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था

सूजाबाद पुलिस चौकी के सामने, चौकाघाट पुलिस चौकी के दाएं/बाएं, बेनिया बाग, मजदा सिनेमा, गोदौलिया, सर्व सेवा संघ भवन का खाली मैदान,जयनारायण इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज,संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,रामलीला मैदान लकड़मंडी, काशी विद्यापीठ, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, नटराज सिनेमा सिगरा, गर्ल्स हिंदू कॉलेज कमच्छा, रवींद्रपुरी में सड़क के दोनों ओर की पटरी, सामने घाट पश्चिमी सनबीम स्कूल के बगल में, सामने घाट पश्चिमी स्कूल के बगल में, नगवा चौराहा, संत रविदास गेट,नरिया से हैदराबाद गेट रोड पर, संत रविदास गेट से हनुमान मंदिर तिराहा, बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा (रविदास गेट से आगे), रवींद्रपुरी-शिवाला कूड़ा घर मोड़, अग्रवाल तिराहा शिवाला, होटल ब्राडवे तिराहा, आशापुर फ्लाईओवर से हवेलिया तिराहा तक सड़क के दोनों ओर, सेंट मेरी स्कूल कैंटोनमेंट के सामने की सड़क, कटिंग मेमोरियल स्कूल (छोटा/बड़ा), एफसीआई गोदाम के पास, भास्करा पोखरा।

यहा लगाए जाएगें बैरियर

देव दीपावली के मद्देनजर रामनगर,कोतवाली, चौक, आदमपुर, दशाश्वमेध, लक्सा और भेलूपुर थाना क्षेत्र में कुल 21 जगह बैरियर लगाए जाएंगे। साथ ही इसके अलावा देव दीपावली के दिन चांदपुर चौराहा, तरना पुल, आजमगढ़ अंडरपास, और आशापुर ओवरब्रिज पूर्वी से शहर की तरफ रोडवेज या प्राइवेट बसें नहीं आने दी जाएंगी।

महिला सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथ

देव दीपावली को ध्यान में रखते हुए काशी के 84 गंगा घाटों को नौ जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया गया है। अधिक भीड़ वाले घाटों पर (QRT) की 20 टीम तैनात रहेंगी। 11 विशेष टीमें लाउडहेलर के साथ घाटों पर पेट्रोलिंग करेंगी।

17 एंटी रोमियो स्क्वॉड की टी

वही 17 प्रमुख घाटों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीमें रहेंगी। महिला सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथ बनेंगे। नमोघाट, राजघाट, रामनगर के हनुमान मंदिर, डुमराव बाग, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, गोदौलिया चौराहा और रामापुरा चौराहा पर इंटीग्रेटेड इमरजेंसी हेल्पडेस्क बनेगी। साथ ही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के कमांडो भी तैनात किए जाएंगे। गंगा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 16 गोताखोरों के दस्ते के अलावा 11 (NDRF)और (SDRF) और जल पुलिस की टीम वाटर एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी।

ये भी पढ़े-

Tags:

India newsindianews hindiindianews.com

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue